---विज्ञापन---

Ashes series 2023: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, नाथन लायन की जगह इस स्पिनर को मिला मौका

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। दूसरे मुकाबले में चोटिल होने वाले नाथन लायन की जगह युवा स्पिनर टॉड मर्फी को जगह मिली है। लायन इस […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 3, 2023 16:15
Share :
Ashes series 2023
Ashes series 2023

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। दूसरे मुकाबले में चोटिल होने वाले नाथन लायन की जगह युवा स्पिनर टॉड मर्फी को जगह मिली है। लायन इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

और पढ़िए – ‘वो बिल्कुल जडेजा जैसा थ्री डी प्लेयर है’, मैथ्यू हेडन ने PAK के इस खिलाड़ी की तारीफ में कही बड़ी बात

---विज्ञापन---

नाथन लायन को पिंडली में चोट है। ये चोट उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में लगी थी। हालांकि, इस चोट के बाद भी दर्द सहते हुए लायन इस मैच में खेलते रहे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन पर इस चोट का असर साफ तौर से दिखा था। हालांकि लायन 4 मात्र रन पर आउट हो गए।

हेडिंग्ले में खेला जाना है तीसरा टेस्ट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जाना है। तीसरे टेस्ट के लिए जोश इंग्लिश के कवर के तौर पर जिमी पीयरसन शामिल हैं। प्लेइंग 11 में नाथन लायन की जगह स्पिनर टॉड मर्फी को जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है। इस गेंदबाज ने सिर्फ 4 टेस्ट खेले हैं और 14 विकेट निकाले हैं।

---विज्ञापन---

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी , माइकल नेसर, जिमी पीयरसन (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर

और पढ़िए – बस इतने रन और, सहवाग-रवि शास्त्री को पछाड़ देंगे विराट कोहली

एशेज सीरीज का लेखा जोखा

एशेज सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा किया है। लॉर्ड्स टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में 43 रनों से अपने नाम किया। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन बनाकर अकेले लड़ाई लड़ी, लेकिन वह एन वक्त पर आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 03, 2023 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें