ENG vs AUS Ashes 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में हैं और एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के पहले ही मैच की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक लगाया। यही नहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने काफी आक्रामक रुप अपनाया और स्कॉट बोलैंड को एक छक्का जड़ा। मैच में रूट द्वारा कई इनोवेटिव शॉट्स भी खेले जा रहे हैं। इसके पीछे की वजह केविन पीटरसन ने बताई है।
और पढ़िए – ‘मैं वापसी करना चाहता हूं’ वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में लौटना चाहता है ये तेज गेंदबाज
प्रशंसक और विशेषज्ञ रूट की प्रतिभा के कायल बन गए हैं। रूट की आक्रामक मानसिकता दूसरी पारी में भी दिखी। उन्होंने एलेक्स कैरी को स्टंप तक आने के लिए मजबूर करते हुए बोलैंड की ओर कदम बढ़ाया। रूट ने रिवर्स स्कूप में वापसी की और बोलैंड की गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाया, जिससे एक ओवर में 16 रन बने। इसके पीछे केविन पीटरसन के मुताबिक आईपीएल ही मुख्य वजह है।
केविन पीटरसन ने आईपीएल को दिया श्रेय
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि “रूट के पास जो दिमाग है उसके लिए आसमान ही लिमिट है और उनका काम करने का तरीका भी हर किसी से अलग है। रूट हर सुबह उठकर सुधार करना चाहते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हम एक मास्टर को देख रहे हैं और जो कि लंबे समय तक ऐसा खेलता रह सकता है।’
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड? कौन जीतेगा पहला मुकाबला, इस दिग्गज ने कर दी भविष्यवाणी
पीटरसन ने आगे रूट के इनोवेटिव शॉट्स को लेकर कहा कि “आईपीएल में उन दो महीनों में [राजस्थान रॉयल्स के साथ] उन शॉट्स को उनके खेल में शामिल किया गया होगा।” बता दें कि जो रूट को पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज पर खरीदा था। आईपीएल 2023 में रूट ने सिर्फ तीन मैच खेले जहां उन्हें केवल एक मौके पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला।