Ashes 2023: एशेज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड ने 49 रनों से जीत लिया। लेकिन एशेज की ट्रॉफी की ऑस्ट्रेलिया को ही मिली। चौथा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हो गया था, जबकि शुरुआती दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे, जबकि आखिरी के मुकाबलों में मेजबान इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की। लेकिन ड्रॉ होने के बाद भी ऐशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को कैसे मिली इसके जानकारी हम आपको बताते हैं।
इस वजह से ऑस्ट्रेलिया को मिली ट्रॉफी
दरअसल, एशेज सीरीज अगर ड्रॉ होती है तो ट्रॉफी उस टीम को मिलती है जो पिछले सीजन में सीरीज जीती हो। इस हिसाब से ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को मिली। क्योंकि 2021 में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में एशेज 4-0 से जीती थी। ऐसे में आखिरी टेस्ट हारने के बाद भी ट्रॉफी कंगारू टीम को ही मिली।
और पढ़िए – 15 महीने बाद टेस्ट टीम में हुई वापसी, 3 मैचों में 19 विकेट लेकर ये गेंदबाज बन गया प्लेयर ऑफ द सीरीज
2015 से लगातार जीत रही ऑस्ट्रेलिया
खास बात यह है कि साल 2015 के बाद से ही ऐशेज ट्रॉफी लगातार ऑस्ट्रेलिया के पास है। 2015 के बाद से कंगारू टीम ऐशेज नहीं हारा है। 2015 में जीतने के बाद साल 2017 और 18 की ऐशेज में भी कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला था। जबकि 2019 में दोनों टीमों के बीच ऐशेज ड्रॉ पर खत्म हुई। साल 2021 में कंगारू टीम पूरी तरह से अंग्रेज टीम पर हावी रही और ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एकतरफ हराया था। ऐसे में पिछले 8 सालों से कंगारू टीम का ऐशेज पर दबदबा बना हुआ है।
बता दें कि आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रनों का लक्ष्य दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत भी शानदार की थी। लेकिन लगातार अंतराल से कंगारू टीम के विकेट गिरते रहे। जिससे टीम वापसी नहीं कर पाई और 49 रनों से मुकाबला हार गई। अंग्रेज टीम की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला खेल रहे मोईन अली और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने मिलकर 7 विकेट निकाले। जिसके दवाब से कंगारू टीम निकल ही नहीं पाई।