नई दिल्ली: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के तहत मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट की पहली पारी में 592 रन ठोक डाले। बल्लेबाजों ने ‘बैजबॉल’ यानी आक्रामक क्रिकेट को फॉलो करते हुए आतिशी पारियां खेलीं। जिसमें ओपनर जैक क्रॉली ने शानदार शतक जड़ 189 रन ठोके। क्रॉली के साथ ही मोईन अली के 54, जो रूट के 84, हैरी ब्रूक के 61, कप्तान बेन स्टोक्स के 51 और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद 99 रन शामिल रहे। इंग्लैंड ने इस आतिशी बल्लेबाजी के साथ चौथे टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।
और पढ़िए – बैजबॉल…जेम्स एंडरसन ने ठोका कड़क चौका, झूम उठे बेन स्टोक्स,
रन रेट के लिहाज से किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
इंग्लैंड ने 5.49 के रन रेट से 592 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक के स्कोर में किसी भी टीम का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में इंग्लैंड ही दो बार ये कारनामा कर चुकी है। इंग्लैंड ने पिछले साल रावलपिंडी टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 6.5 रन प्रति ओवर की दर से 657 रन बनाए थे। वहीं इस गर्मी की शुरुआत में लॉर्ड्स में आयरलैंड के खिलाफ 6.33 की रेट से 4 विकेट पर 524 रन जड़े थे।
Heartbreakingly cruel 💔
---विज्ञापन---Jimmy Anderson is out LBW, leaving Jonny Bairstow stranded at the non-strikers end on 9⃣9⃣*.
Incredible knock, @JBairstow21 👏
We lead Australia by 2⃣7⃣5⃣. #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/czthZq7GKB
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2023
38 साल बाद पहली बार किया कमाल
ओल्ड ट्रैफर्ड में अपनी पहली पारी में इंग्लैंड का कुल स्कोर 592 रन रहा। एजबेस्टन टेस्ट 1985 के बाद यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने घरेलू मैदान पर एशेज टेस्ट में 500 रन का आंकड़ा पार किया है। उस वक्त उन्होंने 5 विकेट पर 595 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 1985 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में एशेज में छह मौकों पर 500 से अधिक का स्कोर बनाया है।
Volume up 🔊
8,500 people stand to sing Jerusalem at Old Trafford before the start of the final session… Incredible 🥹🎺 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/3WKJE8TBhx
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2023
बेयरस्टो 99 पर आउट होने वाले 7वें बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर नाबाद रहने वाले 7 बल्लेबाजों में जॉनी बेयरस्टो शामिल रहे। 1994-95 पर्थ टेस्ट में स्टीव वॉ के बाद बेयरस्टो एशेज में 99 रन पर नॉट आउट रहने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। जेफ्री बॉयकॉट ने भी 1979-80 में पर्थ में नाबाद 99 रन बनाए थे, लेकिन उस श्रृंखला में एशेज दांव पर नहीं थी।
We're underway at the start of Day 3…
🏴 Harry Brook 14* (41)
🏴 Ben Stokes 24* (37)Let's do this! 👊 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/RIFFe6Gnw3
— England Cricket (@englandcricket) July 21, 2023
जैक क्रॉली ने महज 93 गेंदों में ठोका शतक
जैक क्रॉली ने अपना शतक पूरा महज 93 गेंदों में ठोका। 1898 में एससीजी में ऑस्ट्रेलिया के जो डार्लिंग द्वारा बनाए गए 85 गेंदों के शतक के बाद यह एशेज में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज शतक है। यह एशेज में इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया चौथा सबसे तेज शतक भी है। ओल्ड ट्रैफर्ड में इयान बॉथम सबसे तेज टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 1981 एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 86 गेंदों में सेंचुरी जमाई थी।
और पढ़िए – विराट कोहली ने सेंचुरी ठोक सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, बनाए कई रिकॉर्ड
रन-रेट के आधार पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक
क्रॉली और रूट के बीच 206 रन की साझेदारी का रन रेट 6.94 रहा, जो सिर्फ 29.4 ओवर में आया। यह रन-रेट के आधार पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक है। इससे पहले 6.91 की रन रेट से दो बल्लेबाजों ने 200 रन का आंकड़ा पार किया था। इसे 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो की इंग्लैंड जोड़ी ने बनाया था, जहां उन्होंने छठे विकेट के लिए 47.4 ओवर में 399 रन जोड़े थे।
6 बल्लेबाजों ने ठोके 50 से अधिक रन
इंग्लैंड के शीर्ष सात बल्लेबाजों में से 6 ने अपनी पहली पारी में 50 से अधिक रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए यह केवल तीसरा ऐसा कारनामा है। इससे पहले दो बार 1893 में ओवल में और 1930 में किंग्स्टन में ऐसा हुआ था। मैनचेस्टर में इंग्लैंड की पहली पारी एक ही टेस्ट पारी में छह या अधिक बल्लेबाजों द्वारा पचास से अधिक का स्कोर बनाने का केवल सातवां उदाहरण है। क्रिस वोक्स इस एशेज सीरीज में शून्य पर आउट होने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By