Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आगाज 16 जून को हो गया। पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अपनी बेजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की। टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए और इसके बाच अचानक अपनी पारी घोषित कर दी। टीम के इस निर्णय को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। हालांकि जॉनी बेयरस्टो ने इसे सही करार दिया।
इंग्लैंड की टीम को नहीं हुई कौई हैरानी- जॉनी बेयरस्टो
कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा मैच के पहले ही दिन पारी घोषित करने के निर्णय पर जहां एक तरफ फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक हैरानी जता रहे हैं। वहीं टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो के मुताबिक ये उनके लिए कोई सरप्राइज नहीं था।
ये भी पढ़ेंः Video: फील्डर ने चीते की रफ्तार से दौड़कर लपका असंभव कैच, बेन स्टोक्स और दिनेश कार्तिक भी रह गए हैरान
स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे यकीन है कि बेन ने कई ऐसे फैसले लिए हैं, जिन्होंने शायद कमेंटेटरों और कुछ लोगों को हैरान कर दिया है।यह हमारे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। आप सभी जानते होंगे कि किसी भी ओपनिंग जोड़ी के लिए 20 मिनट का स्लॉट कुछ ऐसा है जो बहुत अच्छा नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा कि “यह एक निर्णय था जो बेन और ब्रेंडन [मैकुलम] ने गेंदबाजों के साथ मिलकर बनाया था। यह एक शॉट टू नथिंग है, है ना? आप चल सकते हैं और वहां एक अविश्वसनीय गेंद हो सकती है – एक ढीला शॉट हो सकता है।” या जो कुछ भी।’
मैच में ऐसा रहा पहला दिन
एशेज 2023 के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित की है।मेजबान टीम की ओर से जो रूट ने शानदार शतकीय पारी (118*) खेली है। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 रन का योगदान दिया है। वहीं पहले दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 14 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By