Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का फॉर्म सही नहीं दिखा। उनके खराब फॉर्म पर अब पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने सवाल खड़े किए हैं। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को चौथे एशेज टेस्ट से अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को बाहर कर देना चाहिए, भले ही पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम मौजूदा तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर ले।
वॉर्नर की जगह मैट रेनशॉ को मिले मौका
जेसन गिलेस्पी ने कहा कि डेविड वॉर्नर की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा कि ‘मेरे लिए बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करने के बजाए मैट रेनशॉ को ओपनिंग में आजमाया जाए।
एशेज सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर टेस्ट में लंबे समय से बढ़िया नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी एशेज सीरीज में भी वॉर्नर का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है, उनके नाम पर केवल एक पचास से अधिक का स्कोर है। उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में अब तक 9, 36, 66, 25, 4 और 1 का स्कोर दर्ज किया है।
गिलेस्पी बोले- अब डेविड वॉर्नर को बदलना होगा
जेसन गिलेस्पी ने आगे कहा कि डेविड वॉर्नर ने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की योजना बनाई है, लेकिन अगर वो ऐसा करते हैं तो मुझे आश्चर्य होगा। क्योंकि रन आपकी करेंसी है और डेव ने बैंक से काफी क्रेडिट लिया है और वो इस टीम के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। अगर आपने लंबे समय से परफॉर्म नहीं किया है तो आपकी सारी साख खत्म हो जाएगी। उन्होंने माना कि किसी बिंदु पर आपको डेविड वॉर्नर को बदलना होगा।’
जेसन गिलेस्पी ने बताई वॉर्नर का खासियत
जेसन गिलेस्पी ने डेविड वॉर्नर को एक बढ़िया प्लेयर बताया। उन्होंने कहा कि जब डेव जाएंगे तो एक चीज छूट जाएगी और वो है उनकी स्लिप में कैच पकड़ने की असाधारण क्षमता। मुझे याद नहीं है कि उन्होंने स्लिप में बहुत ज्यादा कैच मिस किए हों। हो सकता है कि आपके पास ऐसा खिलाड़ी है जो आपसे 10 रन ज्यादा बना सके, लेकिन अगर वो कैच में कुछ मौके गंवाते हैं और फिर वो बल्लेबाज रन बना दे तो फिर से आपके लिए अच्छा नहीं है। आप स्लिप में उनके स्तरीय फील्डिंग को मिस करेंगे।