T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे को हराने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गया है। अब सेमीफाइनल में 10 नवंबर को इंडिया की इंग्लैंड से भिडंत होगी। रविवार को सूर्य कुमार यादव (SKY) की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद मैच जीतने से कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए।
Superb Surya!
---विज्ञापन---Iconic moments like this from every game will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xfancraze.
Visit https://t.co/8TpUHbQikC today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/EMo1LVMxKv
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 6, 2022
मैच के बाद मीडिया के सवाल पूछने पर उन्होंने SKY के प्रदर्शन पर कहा सूर्य ने बेहद अच्छा हरफनमौला प्रदर्शन किया। हमें कुछ इसी तरह के प्रदर्शन की जरूरत थी। वह बोले टीम के लिए SKY ने जो किया वह उल्लेखनीय है। बस वह आगे भी इसी तरह खेलता रहे। हम उसकी क्षमता को जानते हैं। वह दूसरे छोर पर मौजूद खिलाड़ी को अपना खेल खेलने में मदद करता है। बल्लेबाजी करते हुए वह बहुत शांत रहता है। उससे यही उम्मीद थी। शांत रहने पर वह ओर ताकतवर हो जाता है।
आगे उन्होंने कहा हमने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इसके लिए हमें खुद पर गर्व है। लेकिन हमें इस जीत की खुशी से बाहर आना है। हमें आगले मैच के लिए अपना बेहतर प्रदर्शन करना है। हमें जल्दी से समायोजित करने की जरूरत है। इंग्लैंड एक अच्छी टीम है और यह एक महान प्रतियोगिता होगी। उन्होंने कहा हमें क्वालीफाइ होने पर गर्व है।