AFG vs PAK: तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 142 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी है। श्रीलंका के हम्बनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते 47.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे, जवाब में अफगानिस्तान महज 19.2 खेल सकी और 59 रन पर सिमट गई। इस तरह पाकिस्तान ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
अफगानिस्तान के 9 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ा
202 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में इब्राहिम जदरान के रूप में खो दिया था। इब्राहिम 6 बॉल पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन रहमनुल्लाह गुरबाज ने 18 रन बनाए। हैरान करने वाली बात ये है कि 4 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। जबकि 5 बल्लेबाजों का तो खाता तक नहीं खुला।
The Pakistan pace trio consisting of Shaheen Afridi, Haris Rauf, and Naseem Shah proved to be a formidable force that Afghanistan couldn't contend with
Read more: https://t.co/DPxDoNTtnH#Shaheen #Haris #Naseem pic.twitter.com/7XZbgPXTRi
---विज्ञापन---— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) August 22, 2023
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
- रहमानुल्लाह गुरबाज- 18 रन
- इब्राहिम जादरान-0
- रहमत शाह-0
- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)-0
- इकराम अलीखिल-4
- मोहम्मद नबी-7
- अजमतुल्लाह उमरजई- 16
- राशिद खान-0
- अब्दुल रहमान-2
- मुजीब उर रहमान-4
- फजलहक फारूकी-0
पाकिस्तान की जीत के हीरो
इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और इमाम उल हक ने कमाल का प्रदर्शन किया। यह चारों खिलाड़ी जीत के हीरो रहे। इमाम ने 94 बॉल पर 61 रन बनाए। उनके अलावा शादाब खान नने 39, जबकि इफ्तिखार ने 30 रनों की पारी खेली थी। बाबर आजम शून्य पर आउट हुए थे।
The Pakistan pace trio consisting of Shaheen Afridi, Haris Rauf, and Naseem Shah proved to be a formidable force that Afghanistan couldn't contend with
Read more: https://t.co/DPxDoNTtnH#Shaheen #Haris #Naseem pic.twitter.com/7XZbgPXTRi
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) August 22, 2023
हारिस रऊफ ने चटकाए 5 विकेट, बने मैन ऑफ द मैच प्लेयर
अफगानिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने तूफानी गेंदबाजी की। उन्होंने 6.2 ओवरों में 18 रन देकर 5 शिकार किए। इस गेंदबाज ने 2 मेडन ओवर भी डाले। रऊफ के तूफान में अफगानिस्तान उड़ गया और एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।
A day to remember for Haris Rauf as he takes the spotlight with his first-ever five-wicket haul
One word for his brilliant match-winning spell today?#PakvsAfg #HarisRauf pic.twitter.com/Lc4fYkJTym
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) August 22, 2023
शाहीन-नसीम ने भी बरपाया कहर
शाहीन अफरीदी ने भी गेंदबाजी के कहर बरपाया। उन्होंने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 शिकार किए। उन्होंने 2 ओवर मेडन भी डाले। इसके अलावा नसीम शाह ने 5 ओवर में 12 रन देकर 1 शिकार किया। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में शादाब खान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का एक अद्भुत कैच भी लपका है।