Adam Gilchrist Advice to Defeat Team India: भारत आईसीसी विश्व कप 2023 में अभी तक अजेय रहे हैं। अभी तक कुल 8 टीमें भारत से टकराई, लेकिन कोई भी भारत के विजयरथ को नहीं रोक सकी। भारत विश्व कप प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बना हुआ है। अगर भारत अगला मुकाबला हार भी जाता है, तो भी वह टॉप पर ही बना रहेगा। ऐसे में भारत को 15 नवंबर को सेमीफाइनल खेलना है। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने भारत को हराने का तरीका बताया है। उन्होंने अन्य टीमों को सलाह दी है कि भारत के कुछ खिलाड़ियों से बच कर रहें, तभी भारत को हराया जा सकता है।
Trent Boult doesn't want to think too far ahead, but a potential semi-final against the hosts excites him 🤩#CWC23https://t.co/hcgGrtpio7
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 9, 2023
विराट कोहली के कारण चेज में बेस्ट है भारत
एडम गिलक्रिस्ट ने ये सलाह फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए दिया है। उन्होंने कहा कि भारत की बल्लेबाजी हमेशा से खतरनाक रही है, लेकिन इस बार भारत की गेंदबाजी भी काफी शानदार है। यही कारण है कि भारत को अभी तक हराया नहीं जा सका है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम विराट कोहली के कारण चेज में काफी बेस्ट है। भारत को चेज काफी पसंद है, क्योंकि उनकी बल्लेबाजी मजबूत है। लेकिन इस विश्व कप जो देखने को मिला है, भारत डिफेंड करके मुकाबला और अधिक आसानी से जीत रहा है।
👑 New #1 batter
👑 New #1 bowlerAll the latest changes in the @MRFworldwide ICC Men's Player Rankings ⬇️https://t.co/nRyTqAOwiW
— ICC (@ICC) November 9, 2023
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में हार्दिक की वापसी मुश्किल, युवा खिलाड़ियों को मिलेगी टीम की कमान!
तीनों तेज गेंदबाज का सामना करना मुश्किल
एडम गिलक्रिस्ट ने अन्य टीमों को सलाह देते हुए कहा कि भारत के खिलाफ अगर मुकाबला हो, तो भारत को पहले गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जाए। क्योंकि रात होने के बाद भारत के तीनो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को खेलना आसान नहीं हो रहा है। दूसरी ओर कुलदीप यादव और जडेजा भी कमाल के खेल दिखा रहे हैं। इससे साफ है कि एडम गिलक्रिस्ट ने भारत सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली तथा तीनों तेज गेंदबाज से बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं, तभी भारत को हराया जा सकता है।