Abu Dhabi T10 League: इन दिनों आबुधाबी में टी10 क्रिकेट लीग खेली जा रही है। जिसमे दुनियाभर की कई टीमों के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब टी10 लीग में इंग्लैंड के बल्लेबाज कोहलर-कैडमोर के नाम एक शानदार रिकॉर्ड हो गया है। कोहलर ने टी10 लीग के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। नॉदर्न वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए कोहलर ने महज 13 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उनके इस शानदार अर्धशतक की बदौलत उनकी टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने शानदार जीत हासिल की।
मैच में नॉदर्न वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 100 रन बनाए थे। नॉदर्न वारियर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जेम्स नीशम ने 23 गेंदों पर सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जेम्स नीशम ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं 100 रनों के लक्ष्य को डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 6.1 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत के कमबैक की हो गई तैयारी! जल्द हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री; Video लाया फैंस के लिए खुशखबरी
Deccan Gladiators secure a convincing victory against Northern Warriors in the Abu Dhabi T10 League 2023.#DGvNW #NWvDG #AbuDhabiT10League #AbuDhabi #T10League #CricketBook pic.twitter.com/zjhQ9xRFla
— Cricket Book (@cricketbook_) December 5, 2023
डेक्कन की तरफ से कोहलर ने 19 गेंदों पर 69 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान कोहलर ने 4 चौके और 8 छक्के लगाए और डेक्कन ने 60 गेंदों के मैच को 37 गेंद पहले ही जीत लिया। इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में डेक्कन ग्लैडिएटर्स पहले नंबर पर पहुंच गई है।
आईपीएल में नहीं मिला था कोई खरीदार
इंग्लैंड के बल्लेबाज कोहलर-कैडमोर को अभी तक इंग्लैंड टीम के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए अब उम्मीद लगाई जा रही है, जल्द ही उनको इंग्लैंड टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा आईपीएल 2022 में कोहलर-कैडमोर को कोई खरीदार नहीं मिला था। उस वक्त उनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी। अभी तक कोहलर 169 टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 140 से ज्यादा के स्ट्राइक 4423 रन बनाए है।