---विज्ञापन---

VIDEO: जमाल ने दिन की दुपहरी में ली लाबुशेन की फिरकी, खुली की खुली रह गई सबकी आंखें

Australia vs Pakistan, 3rd Test Match: आमिर जमाल का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वह बिना गेंद के गेंदबाजी एक्शन पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 4, 2024 14:43
Share :
Aamer Jamal Marnus Labuschagne Australia vs Pakistan
आमिर जमाल। (Social Media)

Australia vs Pakistan, 3rd Test Match: एक तरफ जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम केपटाउन में आमने-सामने है। वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में चुनौती दे रही है। सीरीज का आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से सिडनी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक बेहद रोचक चीज देखने को मिली है।

दरअसल, पाकिस्तान के पहली पारी में 313 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी का आगाज किया। इस दौरान पाक तेज गेंदबाज आमिर जमाल ने विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की बीच मैदान में फिरकी ली। लाबुशेन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब वह पूरी एक्शन के साथ गेंदबाजी करने के लिए आए।

यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज से कहां हो रही थी चूक? गलती सुधारते ही शेर से सवा शेर बने ‘मिंया भाई’

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास बात है। हर तेज गेंदबाज ही भागते हुए गेंदबाजी करता है, लेकिन जमाल के हाथ में उस दौरान गेंद ही नहीं थी। जमाल के इस हरकत को देख वहां उपस्थित हर कोई एक पल के लिए हैरान रह गया।

बात करें इस मुकाबले में जमाल के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान 97 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके एवं चार बेहतरीन छक्के निकले। वहीं गेंदबाजी के दौरान आठ ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 26 रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की है।

पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए गए 313 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं। टीम के लिए लाबुशेन 66 गेंद में 23 और स्टीव स्मिथ सात गेंद में छह रन बनाकर नाबाद हैं।

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Jan 04, 2024 02:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें