नई दिल्ली: लोग भले ही उसके वजन को देखकर हैरान हो जाते हों, लेकिन उसका क्रिकेट टेलेंट समय-समय पर दर्शकों को चकित कर देता है। कैरेबियन कंट्री में खेली जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2022) में एक ऑलरांउडर ने अपनी बल्लेबाजी से ऐसा तूफान मचाया कि दुनिया दंग रह गई। जी हां, हम बात कर रहे हैं वेस्ट इंडीज के 140 किलो के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवेल की। कॉर्नवेल ने सीपीएल के तहत मंगलवार को बारबाडोस रॉयल्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: पाकिस्तान की टीम में तूफानी गेंदबाज की होगी वापसी
ठोक डाले ताबड़तोड़ 11 छक्के
उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स की ओर से ओपनिंग करते हुए 54 गेंदों में 2 चौके और 11 छक्के ठोक 168 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 91 रन ठोक डाले। एक से एक बेहतरीन शॉट, कदमों का इस्तेमाल और गगनचुंबी छक्के लगाकर 29 साल के रहकीम ने क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली।
Rahkeem goes LARGE!! Rahkeem Cornwall smacks his 11th 6 of the match as our @fun88eng Magic Moment.#CPL22 #BRvGAW #CricketPlayedLouder #Fun88 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/WxCuR0OiCJ
---विज्ञापन---— CPL T20 (@CPL) September 27, 2022
उन्होंने स्टार गेंदबाज कीमो पॉल, ओडियन स्मिथ और इमरान ताहिर की जमकर कुटाई की। रहकीम के टी 20 करियर का ये सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मैच की बात की जाए तो बारबाडोस रॉयल्स ने रहकीम और आजम खान की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 195 रन ठोके। आजम ने 35 गेंदों में 52 रन बनाए। हालांकि गुयाना अमेजन वॉरियर्स के 8 विकेट महज 71 रन पर गिर गए।
अभी पढ़ें – टेस्ट सीरीज खेलेंगे भारत-पाकिस्तान? इंग्लैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान को दिया बड़ा ऑफर
It's a Rahk attack! 💥
Rahkeem Cornwall slammed 11 sixes in a career-best T20 score 💪 #CPL22
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 27, 2022
फिटनेस को लेकर चर्चित
रहकीम कॉर्नवेल अपने वजन और गजब की फिटनेस को लेकर चर्चित हैं। वेस्ट इंडीज के लिए वे कई मैच जिताऊ पारी खेल चुके हैं। वे अक्सर मैदान पर शानदार फील्डिंग करते नजर आते हैं। उन्होंने 9 टेस्ट में 238 रन बनाए हैं, जबकि 34 विकेट निकाले हैं। टी 20 में वे 64 मैचों में 1019 रन बना चुके हैं। जबकि उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए में भी उनका करियर बेहतरीन रहा है। 2019 में टेस्ट डेब्यू करने वाले इस ऑलराउंडर ने अब तक वनडे और टी 20 डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सीपीएल में तबाही मचाकर उन्होंने चर्चा जरूर बटोर ली है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By