Cincinnati open 2022 Final: फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया और चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा ने कमाल कर दिया है। इन दोनों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
गार्सिया ने बेलारूस की अरिना साबालेनका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर फाइनल में कदम रखा तो वहीं क्विटोवा ने फाइनल में जगह बनाने के लिये अमेरिका की मैडिसन कीज को 6-7(6), 6-4, 6-3 से मात दी।
अभी पढ़ें – IND vs ZIM: तीसरे वनडे में केएल राहुल करेंगे टीम में बदलाव! इन 2 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत…
Congratulations @carogarcia on an incredible week. You were so good today 🤗
---विज्ञापन---Thank you to everyone who came out and supported me @CincyTennis 🙏
While defeat will always sting, I’m so happy to have played some amazing tennis. 40 finals is not bad, right?
See you in NYC! ❤️🍎 pic.twitter.com/7H0FSKmOcG
— Petra Kvitova (@Petra_Kvitova) August 21, 2022
पेट्रा क्वितोवा ने मैडिसन कीज को हराया
पेट्रा क्वितोवा (Petra Kvitova) ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में मैडिसन कीज (Madison Keys) को 6-7 (6), 6-4, 6-3 से हराकर पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट (सिनसिनाटी ओपन) के फाइनल में प्रवेश किया है है। बत्तीस वर्षीय क्वितोवा ने इससे पहले सिनसिनाटी ओपन में 10 बार हिस्सा लिया था, लेकिन वह कभी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।
https://twitter.com/CincyTennis/status/1561440632920489996?s=20&t=GTsoNqnedhWK93Zr5D2TJA
गार्सिया ने बेलारुस की अरिना साबालेनका को हराया
वहीं गार्सिया ने बेलारुस की अरिना साबालेनका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराकर फाइनल में कदम रखा है। फाइनल में पहुंचने पर गार्सिया ने कहा कि मेरा ख्याल है कि किसी ने मेरे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं की होगी।
अभी पढ़ें – Virat Kohli: एशिया कप से पहले कोहली के भविष्य पर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, जानें
आपको बता दें कि गार्सिया पैर की चोट के कारण कुछ समय के लिये कोर्ट से दूर हो गयी थीं, लेकिन वह मई में रोलां गैरो में लौट आई और क्रिस्टीना म्लादेनोविक के साथ युगल खिताब जीता। अब वह सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीतने से बस एक कदम दूर हैं। वहीं दूसरी ओर, पेट्रा क्विटोवा वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल में जीतकर अपना 30वां एकल खिताब जीतना चाहेंगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें