Chess World Cup Final Game 2 Highlights: शतरंज विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबले का रोमांच बढ़ता जा रहा है। फाइनल मुकाबले में भारत के ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानंदा और वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन आमने-सामने हैं। इस मुकाबले का दूसरा गेम भी ड्रॉप पर समाप्त हुआ है।
दूसरे गेम में 30 चालों के बाद दोनों प्लेयर्स ने ड्रॉ पर सहमति जताई है। अब कल यानी 24 अगस्त को टाईब्रेकर से चैंपियन का फैसला किया जाएगा। 22 अगस्त को पहले गेम 35 चालों के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
Magnus Carlsen takes a quiet draw with white against Praggnanandhaa and sends the final to tiebreaks. The winner of the #FIDEWorldCup will be decided tomorrow!
📷 Maria Emelianova pic.twitter.com/aJw1vvoFnK
---विज्ञापन---— International Chess Federation (@FIDE_chess) August 23, 2023
आर प्रज्ञानानंद के पास इतिहास रचने का मौका
18 साल के भारतीय चेस प्लेयर आर प्रज्ञानानंद के पास चैंपियन बनकर इस बार इतिहास रचने का मौका है। देश के लिए 2002 में विश्वनाथन आनंद ने ट्रॉफी जीती थी। अब प्रज्ञानानंद ये कमाल कर सकते हैं। उनके सामने विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन हैं।