Chappell Hadley Trophy: न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को जगह मिली है। बोल्ट ने हाल ही में क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ अपना सालाना कॉन्ट्रेक्ट रद्द कर दिया था।
अभी पढ़ें – Abu Dhabi T10 League: क्रिकेट की दुनिया में लौटेंगे एस श्रीसंत, इस टीम में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Kane Williamson has returned from injury and will captain New Zealand in the Chappell-Hadlee one-day international series against Australia while fast bowler Trent Boult is also included
---विज्ञापन---Read more: https://t.co/L6CsMAeE4z#AUSvNZ pic.twitter.com/VfEfhp45Ca
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) August 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोल्ट ने जब से न्यूजीलैंड की केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर होने का विकल्प चुना है। तब से उनके अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की संभावना सीमित हो गई है, इसके बावजूद उन्हें चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए घोषित की गई टीम में चुना गया है।
तीन वनडे खेले जाएंगे
बोल्ट समेत पांच तेज गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है जो तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला 6 सितंबर को केर्न्सो के काज़ली स्टेडियम में खेला जाना है, जबकि सीरीज के अन्य दो मुकाबले इसी मैदान पर 8 और 11 सितंबर को खेले जाएंगे।
ग्लेन फिलिप्स ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी जगह बनाई
चैपल-हैडली ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की इस टीम में ईश सोढ़ी को छोड़कर बाकी खिलाड़ी वही हैं, जो वेस्टइंडीज दौरे पर गए थे। मैट हेनरी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े बेन सियर्स के साथ ग्लेन फिलिप्स ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी जगह बनाई है। हालांकि इस टीम में मैट हेनरी की वापसी भी हुई है।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: कौन है ये शख्स जिसने कोहली, राहुल और पंत संग खिंचाई फोटो, क्या पहचान पाए आप?
न्यूजीलैंड की वनडे टीम इस प्रकार है
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, टिम साउथी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By