---विज्ञापन---

‘बेन स्टोक्स सबसे जुझारू खिलाड़ी’, लॉर्ड्स टेस्ट पर आया विराट कोहली का रिएक्शन

नई दिल्ली: लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इस जीत से कंगारुओं ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लॉर्ड्स […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jul 3, 2023 15:18
Share :
virat kohli

नई दिल्ली: लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इस जीत से कंगारुओं ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 155 रन की संघर्षपूर्ण शतकीय पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लॉर्ड्स टेस्ट में भले ही इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बेन स्टोक्स की तूफानी पारी लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। बेन स्टोक्स की शानदार शतकीय पारी पर विराट कोहली ने रिएक्शन दिया है।

और पढ़िए –  लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स से भिड़े MCC मेंबर्स, तीन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

---विज्ञापन---

विराट ने की स्टोक्स की तारीफ

विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैंने मजाक में बेन स्टोक्स को मेरे खिलाफ खेला सबसे कंपटीटिव प्लेयर नहीं कहा था। स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया।’

बेन स्टोक्स ने मैच की दूसरी पारी में 214 गेंदों पर 155 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 9 छक्के जड़े। बाकी के खिलाड़ियों से उन्हें साथ नहीं मिला। स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड के बाकी के बल्लेबाज 25 रन के अंदर आउट हो गए। इस तरह से इंग्लैंड़ ये मैच 43 रनों से हार गया।

और पढ़िए – नाथन लायन एशेज से बाहर, कप्तान पैट कमिंस ने किया कंफर्म

371 रन का था टारगेट

रविवार को मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रनों की जरूरत थी, जबकि कंगारुओं को 6 विकेट गिराने थे। लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 155 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर बेन डकैट ने 83 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क के अलावा पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट झटके।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jul 03, 2023 10:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें