नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले दुनियाभर के खिलाड़ी अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते नजर आ रहे हैं। एक ऐसा ही नजारा ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच बुधवार से शुरू हुई दो मैचों की टी 20 सीरीज में सामने आया। विंडीज के बल्लेबाज ओडियन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज जोश हेजलवुड की गेंद पर ऐसा छक्का ठोका कि कमेंटेटर भी दंग रह गए।
अभी पढ़ें – T20 WC से पहले ऑस्ट्रेलिया का ‘सेफ गेम’, इंपोर्टेंट प्लेयर्स के फिटनेस का रख रहा खास ध्यान
जोश हेजलवुड को कूटा
ये नजारा 19वें ओवर में देखने को मिला। जोश हेजलवुड गेंद में जोश भरकर लाए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि पहली गेंद पर स्मिथ उनका क्या हाल करने वाले हैं। हेजलवुड ने जैसे ही गेंद डाली, विंडीज की ओर से आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ओडियन स्मिथ ने पैरों का थोड़ा मूवमेंट किया और लॉन्ग ऑन की ओर करारा छक्का ठोक डाला।
A 108m home-run! Odean Smith launches the ball into orbit! #AUSvWI#PlayOfTheDay | #Dettol pic.twitter.com/7bH8pEqDmp
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) October 5, 2022
पावरफुल सिक्स
ये छक्का इतना पावरफुल था कि गेंद काफी देर तक हवा में लटकी रही। ये छक्का 108 मीटर लंबा रहा। स्मिथ का यह पावरफुल शॉट देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए। उनके मुंह से निकला ओहहह…इसके बाइसेप्स तो देखो। स्मिथ के इस छक्के से बॉल दर्शक दीर्घा में खो गई, हालांकि कुछ देर बाद इसे ढूंढ़ लिया गया। स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 27 रन ठोके।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
टी 20 वर्ल्ड और दो मैचों की टी 20 सीरीज के लिए वेस्ट इंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की। विंडीज के 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से कप्तान एरोन फिंच ने 58 और मैथ्यू वेड ने 39 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By