---विज्ञापन---

Asian Games 2023: पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता रजत पदक

Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भारत के पुरुष भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को एशियाई खेल 2023 में भारतीय टीम को चीन के खिलाफ फाइनल में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 1, 2023 20:59
Share :
Asian Games 2023

Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ी एशियन गेम में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भारत के पुरुष भारतीय बैडमिंटन टीम ने पहली बार रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को एशियाई खेल 2023 में भारतीय टीम को चीन के खिलाफ फाइनल में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल जीता।

भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शी युकी के खिलाफ तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में शामिल हुए, जिसे उन्होंने मैच 1 में 22-20, 14-21 और 21-18 से हराया और शानदार शुरुआत की। इसके बाद सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने चीन के लियांग वीकेंग/वांग चांग को सीधे गेमों (21-15, 21-18) में हराया।

---विज्ञापन---

किदांबी श्रीकांत को मिली करारी हार

हालांकि, किदांबी श्रीकांत को ली शी फेंग के खिलाफ 22-24, 9-21 से कड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद दूसरे मिक्स्ड मैच में साई प्रतीक/ध्रुव कपिला की जोड़ी को 6-21, 15-21 करारी हार का सामना करना पड़ा, जिससे मैच निर्णायक हो गया। निर्णायक मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ का सामना चीन के वेन होंग यान से हुआ, जहां वह हार गए। वेन होंग यान ने भारत के खिलाफ 21-12, 21-4 से शनदार जीत हासिल की।

यह भी पढ़ेंः Asian Games में भारत की झोली में एक और पदक, 1500 मीटर दौड़ में हरमिलन बैंस ने जीता सिल्वर

---विज्ञापन---

फाइनल में पहुंचा चीन

दक्षिण कोरिया के खिलाफ सेंमिफाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार 3-2 से जीत हासिल की। तीनों जीत एकल मुकाबलों में आईं। दूसरी ओर, चीन ने जापान को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

भारतीय टीम (एकल): मिथुन मंजूनाथ, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत।
(युगल) सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी, साई प्रतीक और ध्रुव कपिला।

चीनी टीम (एकल): शी युकी, ली शी फेंग, वेन होंग यान। (युगल) युवा जोड़ी लियांग वेइकेंग और वांग चांग, लियू युचेन और ओउ जुआनयी।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 01, 2023 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें