---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Asian Games 2023: महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, भारत ने एशियन गेम्स में पहली बार लगाया मेडल्स का शतक

Asian Games 2023 Indian Women’s Kabaddi team wins gold: एशियन गेम्स 2023 में फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को मात दे दी है और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है। कबड्डी का मैच काफी रोमांचक था और अंत तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Oct 7, 2023 08:19
Asian Games 2023 Womens kabaddi team

Asian Games 2023 Indian Women’s Kabaddi team wins gold: एशियन गेम्स 2023 में फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को मात दे दी है और गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमा लिया है। कबड्डी का मैच काफी रोमांचक था और अंत तक दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस गोल्ड के साथ भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है। देश ने इस टूर्नामेंट में पहली बार 100 मेडल हासिल किए हैं। ये भारतीय खेल जगत के लिए अच्छे संकेत हैं।

मैच में हुई रोमांच की सारी हदें पार

भारत और चीनी ताइपे की महिला टीम के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक था। इसमें शुरुआत में टीम इंडिया ने लीड ले ले थी हालांकि बाद में चीनी ताइपे ने शानदार वापसी की 9 मिनट शेष रहते भारतीय टीम ऑलआउट हो गई जिससे विपक्षी टीम ने बढ़त हासिल कर ली। ऐसे में स्कोर 22-22 की बराबरी पर पहुंच गया था। हालांकि अंतिम मिनट में भारत ने टच प्वाइंट हासिल किया और मैच को 26-24 से जीत लिया।

---विज्ञापन---

भारत की गोल्डन सुबह

शनिवार की सुबह भारतीय टीम के लिए गोल्ड की झड़ी लेकर आई है। देश ने शनिवार को पहले महिला तीरंदाजी में गोल्ड जीता। इसमें ज्योति याराजी ने भारत को सफलता दिलाई। वहीं इसके बाद पुरुषों में ओजस दियोतल ने एक और गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इन दोनों के अलावा तीरंदाजी में भारत ने एक ब्रांज और सिल्वर भी जीता जिसके चलते देश ने 100 मेडल का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।

 

---विज्ञापन---
First published on: Oct 07, 2023 08:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.