Asian Games 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी का मैच खेला गया है। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात देते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। भारत ने इस मैच को 8 गोल की बड़ी बढ़त के साथ जीत लिया है। मैच के चारों क्वार्टर मिलाकर भारतीय टीम ने कुल 10 गोल दागे हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 2 गोल ही दाग सकी और यह मैच भारत की झोली में आ गई है। यह मुकाबला आज यानी शनिवार को गोंगशू नहर स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में हांग्जो में खेला गया, सुपरस्टार हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबला हरा दिया है। इससे पहले भारत ने जापान को हराया था, इसके बाद टीम पूल ए स्टैंडिंग में पाकिस्तान से आगे निकलने में कामयाब रहा है।
भारत की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ यह भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 2017 में 7-1 से हराया था। लेकिन आज भारत ने पाक को 10-2 से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत में इस जीत के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ उठी है। मुकाबले में शुरू से पाकिस्तान थोड़ा टक्कर देता दिख रहा था। लेकिन आखिरी समय में भारत ने एक के बाद एक कुल 10 गोल दाग दिए और पाकिस्तान को रिकॉर्ड मात दी है।
ये भी पढ़ें:- Watch Video: WWE में तब्दील हुआ क्रिकेट मैच, बैट और विकेट से एक दूसरे को पीटा, 6 खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल
स्क्वैश में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया
इससे पहले भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में पड़ोसी देश पाकिस्तान को स्क्वैश में हराकर गोल्ड अपने नाम कर लिया था। इसमें भारत ने पाकिस्तान को 2-1 हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय स्कैश टीम को जीत की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हमारी प्रतिभाशाली स्क्वैश पुरुष टीम को प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक घर लाने पर बधाई। यह प्रयास कई युवा एथलीटों को खेल को आगे बढ़ाने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा।
GOAL!
We are into the double digits. Varun Kumar with the goal. First time India has scored 10 past Pakistan.🇮🇳 IND 10-2 PAK 🇵🇰#HockeyIndia #IndiaKaGame #AsianGames #TeamIndia #HangzhouAsianGames #EnRouteToParis #IndianTeam #SunehraSafar @CMO_Odisha@IndiaSports…
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 30, 2023