नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत की सबसे बड़ी चुनौती पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी बाहर हो गए हैं। उन्हें घुटने में चोट के चलते 4-6 सप्ताह आराम करने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्द ही किया जाएगा। शाहीन के रिप्लेसमेंट को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। हसन अली, मीर हमजा और मोहम्मद आमिर को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। आइए जानते हैं ऐसे तूफानी गेंदबाजों के बारे में जो शाहीन अफरीदी की जगह ले सकते हैं।
हसन अली
कहा जा रहा है कि एशिया कप से बाहर कर दिए गए हसन अली शाहीन का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। एक दिन पहले ही हसन ने पीसीबी को दिए इंटरव्यू में वापसी की उम्मीद की है। पीसीबी ने उनके बारे में लिखा है, मुश्किलों से लड़ना और कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना करना हसन के डीएनए में है। वह लाहौर में नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर के कोचों के साथ काम कर रहे हैं।
हालांकि हसन घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन के दम पर वापसी करना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान उन्हें अनुभव के आधार पर टीम में जगह दे सकता है। हसन ने अपना आखिरी टी 20 इंटरनेशनल मैच अप्रैल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही वे टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में वे सिर्फ तीन विकेट ही ले पाए। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे के दो मैचों में उन्होंने दो विकेट निकाले। हसन ने भारत के खिलाफ टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में दो विकेट चटकाए थे। हसन को अपनी फॉर्म वापस आने की उम्मीद है।
मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और वे संन्यास भी ले चुके हैं, लेकिन वे पाकिस्तान के लिए एक बार फिर खेलना चाहते हैं। फिलहाल वे कश्मीर प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। जहां वे तीन मैचों में दो विकेट ले चुके हैं। इससे पहले वे ग्लूसेस्टरशायर के लिए टी 20 टूर्नामेंट विटेलिटी ब्लास्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं।
मीर हमजा
इस लेफ्ट आर्म पेसर को शाहीन अफरीदी का सबसे बड़ा रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि मीर हमजा के पास शाहीन जैसी गति और वेरिएशन हैं। वह नए बॉल के साथ बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। हमजा ने अब तक सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने एक टेस्ट में 90 गेंद फेंककर एक विकेट निकाला है। जबकि टी 20 में उनके पास 42 मैचों में 41 विकेट हैं। उनका इकोनॉमी 8.05 और एवरेज 29.92 का है। हमजा भी कश्मीर प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं।
फहीम अशरफ
राइट आर्म मीडियम फहीम अशरफ ने पिछले साल अप्रैल में जिम्बाव्वे के खिलाफ अपना आखिरी टी 20 इंटरनेशनल मैच खेला था। अभी वे कश्मीर प्रीमियर लीग में प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अब तक महज दो ही विकेट लिए हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी बेहतर है। फहीम 42 टी 20 इंटरनेशनल मैचों की 41 ईनिंग्स में 35 विकेट चटकाए हैं। उनकी इकोनॉमी 7.53 और औसत 25.80 का है।
वहाब रियाज
लेर्फ्ट आर्म पेसर वहाब ने दिसंबर 2020 के बाद से टी 20 इंटरनेशनल नहीं खेला है और वे लंबे समय से टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। वहाब फिलहाल द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 36 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं।