नई दिल्ली: भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेले गए एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया, हालांकि वे क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं रहे लेकिन उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में बड़ा कीर्तिमान गढ़ा।
रोहित शर्मा बुधवार को टी 20 इंटरनेशनल में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी बन गए। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जमाया। रोहित शर्मा ने 134 मैचों की 126 ईनिंग्स में कुल 3514 रन बनाए हैं।
अभी पढ़ें – हार्दिक पांड्या ने लगाई लंबी छलांग, राशिद खान की वजह से तबरेज शम्सी की कुर्सी खतरे में
3500 T20I runs and counting for Captain @ImRo45 👏👏#TeamIndia #INDvHK pic.twitter.com/ZUFlg9ObMd
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
अभी पढ़ें – किदांबी श्रीकांत जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचे, लक्ष्य-साइना नेहवाल हारीं
टी 20 इंटरनेशनल में 4 शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज
रोहित शर्मा टी 20 इंटरनेशनल में 4 शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। उनका औसत 32.23 का है। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित ने हाल ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा है। गुप्टिल के 121 मैचों में 3497 रन हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं।
जड़े हैं 165 छक्के
रोहित शर्मा ने टी 20 इंटरनेशनल में कुल 165 छक्के जड़े हैं। जबकि उनके नाम 314 चौके दर्ज हैं। हिटमैन अब छक्के लगाने के मामले में मार्टिन गुप्टिल से 7 छक्के दूर हैं। गुप्टिल ने 172 छक्के जड़े हैं। उनके नाम 27 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By