नई दिल्ली: भारत ने हॉन्ग कॉन्ग को शिकस्त देकर सुपर 4 में जगह बना ली है। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 4 सितंबर को हॉन्ग कॉन्ग या पाकिस्तान से होगा। हॉन्ग कॉन्ग बनाम पाकिस्तान 2 सितंबर शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत तय मानी जा रही है। इस तरह टीम इंडिया 4 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ सकती है, लेकिन इसके साथ ही टीम इंडिया के लिए एक बार फिर सिरदर्द तेज हो गया है। कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने पंत या कार्तिक में से एक को चुनने की चुनौती आ गई है।
दोनों खिलाड़ियों ने नहीं खेलीं गेंदें
पंत ने हार्दिक पांड्या के स्थान पर हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ वापसी की लेकिन एक भी गेंद नहीं खेली। कार्तिक ने भी पाकिस्तान के खिलाफ केवल 1 गेंद का सामना किया। ऐसे में दोनों में से कौन बेहतर? इसे लेकर फैसला कर पाना काफी मुश्किल काम हो गया है। पंत बनाम डीके बहस टी 20 विश्व कप के लिए चर्चा के बिंदुओं में से एक है। जहां पंत आक्रामक और बेखौफ बल्लेबाज हैं तो वहीं डीके डेथ ओवर एक्सपर्ट बनकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिनेश कार्तिक के साथी गौतम गंभीर ने कहा कि पंत बनाम पाकिस्तान को छोड़ना एक आश्चर्यजनक कदम था।
गंभीर ने कमेंट्री पर कहा, ‘आपको मध्यक्रम में बाएं हाथ की जरूरत है। भारत में बहुत सारे दाहिने हाथ के खिलाड़ी हैं, जो एक आयामी हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो आपके लिए खेल सकता है और वह एक फ्लोटर भी हो सकता है। मैं अब भी दिनेश कार्तिक से आगे ऋषभ पंत का समर्थन करूंगा।
पंत के बाहर होने पर आश्चर्य
दिल्ली कैपिटल्स के कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी पंत के बाहर होने पर अपना आश्चर्य दिखाया। बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने भी पंत के पक्ष में बात की। जहां विशेषज्ञों ने पंत का भरपूर समर्थन किया है, वहीं दिनेश कार्तिक को कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन का समर्थन प्राप्त है और टूर्नामेंट के दौरान अधिक मौके मिलने की संभावना है। बीसीसीआई 15 सितंबर को टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगा।
अभी पढ़ें – LLC 2022: इन टीमों के कप्तान बने गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग
किसकी दावेदारी पक्की?
आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो पंत की दावेदारी मजबूत है, लेकिन डीके को फिनिशर और सीनियर खिलाड़ी के तौर पर पसंद किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकालबे में प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए कप्तान रोहित ने कहा था कि पंत को बाहर करना मुश्किल फैसला था। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले मुकाबले में कौनसा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By