नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होगी। पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने तैयारी पूरी कर ली है। सभी टीमें दुबई में हैं और प्रैक्टि्स में जी जान से जुटी हैं।
अभी पढ़ें – ‘किसी को न चुनने की एक चाल बन गई है…’, भारत ए टीम के सलेक्शन पर फूटा इस खिलाड़ी का गुस्सा
प्रैक्टि्स के दौरान कई टीम के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से मुलाकात की। भार-पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी एक दूसरे से मुलाकात करते नजर आए। इस बीच एक खिलाड़ी के बेटे का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने दुबई में विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत से मुलाकात की है। क्या आप बता सकते हैं कि ये किस खिलाड़ी का बेटा है? चलिए इसका जवाब हम आपको बताते हैं।
It was an honor to meet these legends ♥️ @imVkohli @klrahul @RishabhPant17 pic.twitter.com/dJ7hh2pMwB
---विज्ञापन---— Hassan Eisakhail (@HassanEisakhail) August 26, 2022
मोहम्मद नबी का बेटा
दरअसल, कोहली, पंत और केएल के साथ फोटो खिंचाने वाला ये शख्स अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का बेटा है। उनका नाम हसन इसाखेल है। हसन खुद भी एक क्रिकेटर हैं और 8 टी 20 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 8 मैचों में 35.66 की औसत से 214 रन बनाए हैं। उन्होंने हाल ही स्थानीय लीग में बेहतर प्रदर्शन किया है।
हसन ने कोहली, राहुल और पंत के साथ फोटो ट्वीट कर कहा, इन दिग्गजों से मुकालात करना सम्मान की बात थी। हसन अफगानिस्तान की टीम के साथ दुबई पहुंचे हैं। बहरहाल, अपने-अपने मुकाबलों के टीम सभी टीमें तैयार हो चुकी हैं। देखना होगा कि कौनसी टीम किस पर भारी पड़ती है।
एशिया कप के लिए भारत की अपडेट स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान। स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
अभी पढ़ें – IND vs PAK से पहले विराट को याद आए धोनी, ‘7+18’ की जोड़ी को बताया सबसे स्पेशल
ग्रुप B
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की अपडेट स्क्वाड
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह ज़दरान, अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, इब्राहिम ज़दरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह ज़दरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी। स्टैंडबाय: निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By