नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगान टीम ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 127 रन पर समेट दिया। स्टार स्पिनर राशिद खान ने जहां 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके, तो वहीं रहमान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लेकर घुटनों पर ला दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के एक बल्लेबाज ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई।
अभी पढ़ें – ‘झूलन गोस्वामी को देंगे यादगार विदाई…’, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयाननजीबुल्लाह जादरान ने काटा बवाल
अफगानिस्तान के तीन विकेट 13 ओवर में 62 रन पर आउट हो गए। इसके बाद पांचवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान ने ऐसा गदर मचाया कि बांग्लादेश के गेंदबाजों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जादरान ने दे -दनादन 6 छक्के ठोक डाले। उन्होंने महज 17 गेंद खेलीं और 1 चौका और 6 छक्के ठोक 253 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 43 रन कूट डाले। जादरान की आतिशी पारी ने अफगानिस्तान को 18.3 ओवर में ही 7 विकेट से जीत दिला दी। उनके साथ इब्राहिम जादरान ने शानदार पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 42 रन बनाए।
– Walks in to bat at 5 on a slow Sharjah wicket
– Ball not coming on to bat
– 63 needed to win off 36 balls
– In a match, where nobody else has hit more than 1 sixes
– Coolly smashes 6 6s in just 17 balls
– 43*(17), 6 6s, 1 4---विज्ञापन---Outrageous T20 batting by Najibullah Zadran! pic.twitter.com/pTm1O6mGku
— Srini Mama (@SriniMaama16) August 30, 2022
महंगे साबित हुए बांग्लादेश के गेंदबाज
बांग्लादेश के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 2 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटकाया तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 30 रन लुटा दिए। कप्तान शाकिब अल हसन ने अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने 4 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट निकाला। मोजदैक होसेन ने 2.3 ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट लिया। दोनों मैचों में धमाकेदार जीत के बाद अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में 4 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। खास बात यह है कि टीम के पास +2.467 की नेट रनरेट है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By