---विज्ञापन---

India vs Hong Kong: कोई करता है फूड डिलवरी तो कोई घर से दूर रहकर बना पिता, दिलचस्प रहा है हॉन्गकॉन्ग का ये सफर

नई दिल्ली: भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच बुधवार को एशिया कप 2022 का मुकाबला खेला जाएगा। खास बात यह है कि इसके खिलाड़ी बाबर हयात, एहसान खान और यासिम मुर्तजा अपने घर से दूर रहते हुए पिता बन गए हैं। उन्होंने अपने नवजात बच्चों को सिर्फ वीडियो कॉल पर देखा है। पिछले तीन महीनों में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 31, 2022 13:31
Share :
asia cup 2022 ind vs hk

नई दिल्ली: भारत और हॉन्गकॉन्ग के बीच बुधवार को एशिया कप 2022 का मुकाबला खेला जाएगा। खास बात यह है कि इसके खिलाड़ी बाबर हयात, एहसान खान और यासिम मुर्तजा अपने घर से दूर रहते हुए पिता बन गए हैं। उन्होंने अपने नवजात बच्चों को सिर्फ वीडियो कॉल पर देखा है। पिछले तीन महीनों में हॉन्गकॉन्ग की टीम ने नामीबिया, युगांडा, जर्सी, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, जिम्बाब्वे, ओमान की यात्रा की है।

अभी पढ़ें ‘झूलन गोस्वामी को देंगे यादगार विदाई…’, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया ये बयाननजीबुल्लाह जादरान ने काटा बवाल

---विज्ञापन---

अब एशिया कप के लिए यूएई में ये टीम भारत और पाकिस्तान से भिड़गी। हालांकि हॉन्गकॉन्ग की एशिया कप में पहुंचने की यात्रा दिलचस्प और संघर्षपूर्ण रही है। बुधवार को हॉन्गकॉन्ग की भिड़ंत भारत से होगी। उन्होंने चार साल में भारत या पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला है। जब उन्होंने आखिरी बार 2018 एशिया कप में भारत के साथ खेला था, तो हॉन्गकॉन्ग ने कड़ी टक्कर दी थी। हॉन्गकॉन्ग के कोच ट्रेंट जॉनसन ने कहा- “हमारे स्क्वाड के अधिकांश लोगों को क्रिकेट हॉन्गकॉन्ग से जो मिलता है, उससे बाहर जीविकोपार्जन करना पड़ता है। दो साल से अधिक समय से क्रिकेट नहीं होने के बावजूद इसमें इसकी बड़ी भूमिका रही है।

इस तरह की ट्रेनिंग
आयरलैंड के पूर्व कप्तान जॉनसन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया, शायद छह लॉकडाउन थे। हम एक साल से अधिक समय तक ट्रेनिंग नहीं ले पाए। लड़के अपने घरों, कार पार्क और स्थानीय पार्कों से ज़ूम पर अपनी स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग सेशन कर रहे थे।” “उन्होंने जो प्रतिबद्धता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने कभी किसी बात पर सवाल नहीं उठाया या शिकायत नहीं की, उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को जारी रखा है। उन्होंने आगे कहा- “मैं पूरे समूह के लिए खुश हूं कि हमने ओमान में तीन अच्छे मैच खेल और अब हमारे पास भारत और पाकिस्तान खेलने का मौका है।”

---विज्ञापन---

फूड पांडा या डेलीवरू के साथ डिलीवरी ड्राइवर हैं
महामारी के दौरान क्रिकेट का समय गंवाना उन खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से कठिन था जो अपने जुनून को आगे बढ़ाने और अपने नियमित वेतन के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करते हैं। जॉनसन ने कहा- तीन या चार खिलाड़ी निजी कोचिंग करते हैं, या तो क्रिकेट क्लब में या आमने-सामने कोचिंग करते हैं। ” कई खिलाड़ी फूड पांडा या डेलीवरू के साथ डिलीवरी ड्राइवर हैं। उपकप्तान किंचित शाह ज्वैलरी ट्रेड में हैं। स्कॉट मैककेनी का अपना व्यवसाय है। हमारे सलामी बल्लेबाज युवा आयुष शुक्ल यूनिविर्सटी में हैं। कुछ लोग प्रशासन में काम कर रहे हैं।

अभी पढ़ें Asia Cup 2022 Ban vs Afg: बल्लेबाज है या बवाल? 6 छक्के ठोक बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर कूटा, अफगानिस्तान को दिलाई बड़ी जीत

जॉनसन ने आगे कहा- “उन सभी ने पिछले तीन महीनों में आने और क्रिकेट खेलने के लिए बहुत त्याग किया है। मैं उनके परिवारों को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। पत्नियां और गर्लफ्रेंड, बच्चे जो अपने पिता के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। एक भी खिलाड़ी ने मुझे नहीं कहा है कि उन्हें घर जाना है। उनके साथी अभूतपूर्व रहे हैं और घर को आगे बढ़ाते रहे, मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।”

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 30, 2022 10:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें