---विज्ञापन---

Ashes series 2023: शतक ठोकने के बाद हवा में क्यों फेंका था बल्ला, उस्मान ख्वाजा ने खुद किया खुलासा

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली में पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा। शतक पूरा होते ही उन्होंने जोश-जोश में बल्ला हवा में उछाला था, अब उन्होंने इस सेलिब्रेशन के पीछे कारण का […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 22, 2023 14:12
Share :
Usman Khawaja
Usman Khawaja

Ashes series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली में पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा। शतक पूरा होते ही उन्होंने जोश-जोश में बल्ला हवा में उछाला था, अब उन्होंने इस सेलिब्रेशन के पीछे कारण का खुलासा किया है।

स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ख्वाजा ने शतक के बाद हवा में बल्ला फेंककर सेलिब्रेशन के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें वो वक्त याद था जब इंग्लैंड में रन नहीं बनाने के लिए क्राउड उन्हें ट्रोल करता था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Fathers Day 2023: ‘तुम्हारी याद आती है, बाबा’, पिता को याद कर भावकु हुए सचिन तेंदुलकर

ये शतक अधिक भावनात्मक था

उस्मान ख्वाजा ने कहा कि ‘मैं वास्तव में मीडिया में क्या चल रहा है ये नहीं पढ़ता। लेकिन जब मैं मैदान पर जाता हूं और नेट्स पर जा रहा होता हूं तो कहा जाता है कि मैं इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता हूं। क्राउड उन्हें ट्रोल करता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह शतक सामान्य से थोड़ा ज्यादा अधिक भावनात्मक था।’

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाना अच्छा

उस्मान ख्वाजा ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे लगता है कि ‘यह सेलिब्रेशन इंग्लैंड में 3 ऐशेज दौरों और उनमें से 2 में बाहर होने का एक संयोजन था। ऐसा नहीं है कि मेरे पास साबित करने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन मैदान पर जाना और ऑस्ट्रेलिया के लिए रन बनाना अच्छा है। सिर्फ यह दिखाने के लिए पिछले 10 साल कैसे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि युवा खिलाड़ी मुझे युवा रखते हैं।’

मैच का हाल

एशेज सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं, ऑस्ट्रेलिया इस वक्त इंग्लैंड से 82 रन पीछे चल रही है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 18, 2023 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें