Fathers Day 2023: 18 जून यानी आज पूरे विश्व में फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। ये दिन पिता को समर्पित होता है। इस मौके पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर को याद किया। सचिन के पिता मराठी स्कूल में उपन्यासकार और शिक्षक थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
ये भी पढ़ेंः Ashes 2023: ‘मैं लाइन के काफी करीब था’, उस्मान ख्वाजा को मिले जीवनदान पर ब्रॉड ने दिया ये बयान
पिता को याद करते हुए भावुक हुए सचिन तेंदुलकर
फादर्स डे पर सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता रमेश तेंदुलकर को याद किया। इस दौरान वह भावुक भी हो गए। सचिन ने पिता के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘मेरे पिता प्यार करने वाले थे, सख्त नहीं। उन्होंने डरने की बजाय प्यार से काम लिया। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया और मेरे लिए दुनिया का मतलब वही थे। उनकी सोच, मूल्य और पालन-पोषण के उनके विचार अपने समय से बहुत आगे थे। तुम्हारी याद आती है, बाबा!’
My father was loving, not strict. Instead of fear, he operated with love. He taught me so much and meant the world to me. His thinking, values and his idea of parenting were far ahead of his time.
---विज्ञापन---Miss you, Baba!#FathersDay pic.twitter.com/EYt6RUiEGL
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 18, 2023
सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। इस दिग्गज ने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। सचिन ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए। 463 वनडे में उन्होंने 18426 रन बनाए हैं। वहीं एकमात्र टी 20 में सचिन ने 10 रन बनाए। वह आईपीएल के 78 मैचों में 2334 रन बना चुके हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाए हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By