---विज्ञापन---

Ashes Series 2023: ये 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ने के करीब स्टीव स्मिथ, 5 रन बनाते ही मैथ्यू हेडन को छोड़ देंगे पीछे

Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाना है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए बेहद खास होगा, वह 2 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे। स्टीव स्मिथ इस मुकाबले में मैथ्यू हेडन और स्टीव […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 4, 2023 16:50
Share :
Steve Smith
Steve Smith

Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबला 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जाना है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के लिए बेहद खास होगा, वह 2 बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेंगे। स्टीव स्मिथ इस मुकाबले में मैथ्यू हेडन और स्टीव वॉ से आगे निकल सकते हैं।

1. मैथ्य हेडन को छोड़ सकते हैं पीछे

स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मैथ्यू हेडन को पीछे छोड़ सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 5 रन बनाने होंगे। 5 रन बनाते ही वह इस लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। स्मिथ अब तक तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 15060 रन बना चुके हैं, जबकि मैथ्यू हेडन के नाम 15064 रन दर्ज हैं। रिकी पोंटिंग ने सबसे ज्यादा 27368 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रिकी पोंटिंग- 27368 रन
स्टीव वॉ- 18496 रन
एनल बॉर्डर- 17698
डेविड वॉर्नर- 17262
माइकल क्लार्क- 17112

2. स्टीव वॉ को इस मामले में छोड़ सकते हैं पीछे

अगर स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक लगाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में स्टीव वॉ से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल स्टीव वॉ और स्मिथ 32-32 शतक के साथ फिलहाल इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर काबिज हैं। वहीं 41 शतक के साथ पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर हैं।

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ का टेस्ट रिकॉर्ड

स्टीव स्मिथ कमाल के बल्लेबाज हैं। उन्होंने कंगारू टीम के लिए अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 59.56 की बेहतरीन औसत से 9113 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि वह सबसे तेजी से 9 हजार का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी भी हैं। स्मिथ ने टेस्ट में 32 शतक जड़े हैं। वे एशेज 2023 में अब तक 2 शतक जड़ दिए हैं।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 04, 2023 04:50 PM
संबंधित खबरें