Ashes series 2023: एशेज सीरीज के तहत लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इंग्लैंड टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इंग्लैंड यह मुकाबला हनीं जीत पाई तो फिर सीरीज में गंवा देगी। मेजबान टीम को 2 टेस्ट हारने के बाद कमबैक करना कठिन होगा।
ग्लेन मैक्ग्रा के अनुसार ओली रॉबिन्सन जैसे खिलाड़ी पहले मुकाबले में काफी आक्रामक रहे थे, लेकिन उन्हें इसके साथ ही परफॉर्मेंस भी देना होगा। अगर इंग्लैंड ये मैच हारी तो फिर वापसी मुश्किल हो जाएगी।
आक्रामकता के साथ विकेट भी लेना होगा
ग्लेन मैक्ग्रा ने बीबीसी स्पोर्ट्स के लिए लिखे अपने कॉलम में कहा कि ‘आपको आक्रामकता के साथ उस हिसाब से परफॉर्मेंस भी देना होगा। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर बेवकूफ लगेंगे। विकेट लेने के लिए और अपने आपको साबित करने के लिए गेंदबाज के पास काफी मौके होते हैं, लेकिन बल्लेबाज के पास सिर्फ एक ही मौका होता है। इंग्लैंड की टीम ज्यादा दबाव के साथ लॉर्ड्स के मैदान में उतरेगी। अगर वो ये मुकाबला हार जाते हैं तो फिर मुझे नहीं लगता है कि सीरीज में वापसी कर पाएंगे।’
एशेज सीरीज का हाल
दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था। अब दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ये मैच मेजबान टीम इंग्लैंड के लिए ये काफी अहम है, क्योंकि वह पहला मैच हारकर सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है। अगर दूसरा मैच में इंग्लैंड हार जाती है तो वह 2-0 से पीछे हो जाएगी और फिर उसे सीरीज में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।