---विज्ञापन---

Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट से पहले टिम पेन ने बताई इंग्लैंड की सबसे बड़ी कमजोरी, बोले- ‘उनकी बल्लेबाजी में गहराई नहीं’

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 जून 2023 से लॉर्ड्स में एशेज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने गंवा दिया था। जिसके बाद दूसरे मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अंग्रेजों की सबसे बड़ी परेशानी का जिक्र किया है। ऑस्ट्रेलिया के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 28, 2023 15:27
Share :
Ashes 2023 Eoin Morgan

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 जून 2023 से लॉर्ड्स में एशेज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने गंवा दिया था। जिसके बाद दूसरे मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने अंग्रेजों की सबसे बड़ी परेशानी का जिक्र किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड के पास ऑस्ट्रेलिया जैसी गहराई नहीं है और ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच दर मैच निखरती जाएगी।

इंग्लैंड की टीम नहीं कर पाएगी ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

टिम पेन ने मैच से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि ‘पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत रहा। हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड टीम में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जैसी गहराई है। सीरीज से पहले उन्होंने कहा था कि वे कठोर और सपाट पिचें चाहते हैं। पहले टेस्ट में उन्हें मिली भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है। हरी-भरी पिच पर उनका टॉप ऑर्डर चल नहीं पाता। उनके बल्लेबाजों के लिए बड़ी मुश्किल होने वाली है।’

---विज्ञापन---

बेन स्टोक्स और मैक्कुलम के फैसले पड़ सकते हैं भारी- पेन

पूर्व ऑस्ट्रे्लियाई कप्तान टिम पेन ने जहां एक तरफ बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैक्कुलम की जोड़ी की सराहना की वहीं दूसरी ओर उन्होंने इसकी परेशानी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि’ जब आपके पास एक जैसे कप्तान और कोच हों तो कई बार देखने में काफी मजा आता है। दोनों का अहम काफी बड़ा है और दोनों काफी आक्रामक हैं। लेकिन कई बार यह आक्रामकता फैसलों पर भारी पड़ जाती है। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पारी की घोषणा में जल्दबाजी कर डाली।’

पहले टेस्ट में इंग्लैंड को मिली थी हार

बता दें कि इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने 8 विकेट गंवाने के बाद ही पारी घोषित कर दी थी जिसके हर तरफ चर्चाएं हो रही थी। वहीं अंत में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने एक बेहतरीन साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई थी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 28, 2023 03:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें