Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर है। नाथन लायन एशेज से बाहर हो गए हैं। लायन को दूसरे टेस्ट मैच के दौरान काल्फ में चोट आई थी। लायन के एशेज सीरीज से बाहर होने की जानकारी कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने दी है। मैच के बाद इंटरव्यू में लायन की चोट के बारे में बताते हुए कमिंस ने कहा कि दूसरी इंनिग में उनके बल्लेबाजी करने जाने से मैं सहमत नहीं था। हालांकि उन्होंने अद्भुत काम किया। मुझे लगता है कि वह श्रृंखला से बाहर हैं।
और पढ़िए – विश्वकप के बाद भी टीम इंडिया को नहीं मिलेगा आराम, इस टीम के साथ खेल सकती है 5 मैचों की टी20 सीरीज
चोट के बावजूज बल्लेबाजी करने आए लायन
नाथन लायन के पिंडली में चोट है। ये चोट उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में लगी थी। हालांकि, इस चोट के बाद भी दर्द सहते हुए लायन इस मैच में खेलते रहे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन पर इस चोट का असर साफ तौर से दिखा था। हालांकि लायन 4 मात्र रन पर आउट हो गए।
पैट कमिंल ने बताया कि नाथन लायन की जगह टॉड मर्फी हैं, जिन्होंने भारत में खेली अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। टॉड मर्फी ने भारत में खेले गए 4 टेस्ट मैच में 14 विकेट लिए थे।
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 2-0 से बढ़त
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की 155 रनों की शानदार पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को लॉर्ड्स में एक्शन से भरपूर दूसरा एशेज टेस्ट 43 रनों से जीतकर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। मुकाबले के आखिरी दिन इंग्लैंड को 257 रनों की जरूरत थी, जबकि कंगारुओं को 6 विकेट गिराने थे। लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 371 रन का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लिश टीम 327 रन पर ऑलआउट हो गई।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें