नई दिल्ली: इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपने करियर में एक के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। एजबेस्टन में एशेज 2023 के पहले टेस्ट के दौरान उन्होंने अपने करियर में एक और मील का पत्थर पार किया। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन के पहले सत्र में एंडरसन ने 1100 वां फर्स्ट क्लास विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट कर ये मुकाम हासिल किया।
हालांकि एंडरसन को एशेज 2023 में अपना पहला विकेट लेने के लिए दो दिनों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 99वें ओवर में एंडरसन ने चौथी गेंद पर कैरी का स्टंप उड़ा डाला। इस तरह स्विंग के किंग ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1100वां विकेट हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ेंः Indonesia Open 2023 Final: चिराग शेट्टी-सात्विक साईराज की बड़ी उपलब्धि, इंडोनेशिया ओपन जीतकर रच दिया इतिहास
विल्फ्रेड रोड्स के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज विल्फ्रेड रोड्स के नाम दर्ज है। उन्होंने 1110 मैचों में 4204 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया था। जिसे आज तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ सका है। वहीं एंडरसन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 180 मैचों में 686 विकेट चटका दिए हैं। वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं।
1,100 first-class wickets for James Anderson! 🐐#Ashes pic.twitter.com/fdOLr8cP3f
— The Cricketer (@TheCricketerMag) June 18, 2023
अब वह ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत गेंदबाज शेन वॉर्न के रिकॉर्ड से थोड़ा ही दूर हैं। वॉर्न ने अपने करियर में 708 विकेट निकाले थे। हालांकि फर्स्ट क्लास ज्यादातर घरेलू प्रतियोगिता को ही कहा जाता है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को भी इसका हिस्सा माना जाता है। एक खिलाड़ी के प्रथम श्रेणी के आंकड़ों में टेस्ट मैचों में उसका प्रदर्शन भी शामिल होता है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By