Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा मैच 28 जून 2023 को खेला जाने वाला है। प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाला ये मैच इंग्लैंड के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इंग्लैंड पहली ही सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का सुनहरा मौका है। हालांकि पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मेक्ग्राथ के मुताबिक टीम को पिच के हिसाब से खेलने होगा और प्लान बनाना होगा तभी जीत हासिल होगी।
ग्लेन मेक्ग्रा ने कही ये बात
बीबीसी स्पोर्ट्स के लिए लिखे अपने कॉलम में ग्लेन मैक्ग्रा ने पहले टेस्ट में ऑस्टेलिया की जीत और आगे की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि ‘एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के प्लान और पिच के हिसाब से अपना प्लान बना रहा था और कड़ी टक्कर दे रहा था। जिसके चलते उसे जीत हासिल हुई। क्या टीम आगे की सीरीज में भी ये ही रणनीति बनाए रख पाएगी कि नहीं ये मैच की कंडीशन और पिच की समझ पर निर्भर करेगा।’
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का बेहतरीन रिकॉर्ड
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है।दोनों टीमों के बीच यहां 37 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 15 बार इंग्लैंड को यहां पर हराया है और इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं।बता दें कि इंग्लैंड ने 2013 संस्करण के बाद से लॉर्ड्स में कोई एशेज मुकाबला नहीं जीता है। उन्होंने वो मैच 347 रन के विशाल अंतर से जीता था।