Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा एशेज 2023 का पहला मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच का आज आखिरी दिन है और दोनों ही टीमें जीत की दावेदार है। बर्मिंघम में जारी मैच के आखिरी दिन जहां ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 174 रनों की दरकार होगी, वहीं मेजबान इंग्लैंड सीरीज में विजयी आगाज करने से 7 विकेट दूर है।
और पढ़िए – ऐसी सटीक यॉर्कर नहीं देखी होगी, पैट कमिंस ने उड़ाए Ollie Pope के होश, देखें वीडियो
चौथे दिन इंग्लैंड की पारी जल्द समाप्त हो गई। जिसके बाद कंगारुओं के सामने जीत के लिए 281 रनों का लक्ष्य रखा गया था। इसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो दमदार हुई थी लेकिन बाद में इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट क्रिकेट के नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को आउट कर मैच में रोमांच का तड़का लगा दिया।
बेजबॉल स्टाइल में खेली इंग्लैंड की टीम
इस पूरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने अपनी प्रसिद्ध बेजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की। ऐसे में ये मैच अगर वह जीत जाती है तो इस स्टाइल की जीत होगी। टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 393 रन बनाए। इसके जवाब में कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में ख्वाजा के शतक के दम पर 386 रन बनाए और मेजबान टीम सिर्फ 7 रन की ही बढ़त हासिल कर पाई।
और पढ़िए – डेविड वॉर्नर ने वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ा, गावस्कर और स्मिथ के इस खास क्लब में हुए शामिल
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने फिर तेजी से ही रन बनाए। हालांकि कई बल्लेबाज शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए और टीम सिर्फ 273 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रुट ने बनाए। उन्होंने 55 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली।