---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Achraf Hakimi’s divorce: पत्नी ने की आधी संपत्ति की मांग, फिर भी हाथ नहीं लगा एक भी पैसा, जानें वजह

नई दिल्ली: पेरिस सेंट-जर्मेन और मोरक्को के डिफेंडर अशरफ हकीमी पर लगे रेप के आरोपों के बाद से ही उनकी मुश्किलों का दौर समाप्त नहीं हो रहा है। इन आरोपों के के बाद उनकी पत्नी ने हिबा अबौक ने तलाक के लिए अर्जी दी और अपनी आधी संपत्ति की मांग की। हालांकि कोर्ट में जब […]

Author Published By : Siddharth Sharma Updated: Apr 15, 2023 14:35
Achraf Hakimi’s divorce

नई दिल्ली: पेरिस सेंट-जर्मेन और मोरक्को के डिफेंडर अशरफ हकीमी पर लगे रेप के आरोपों के बाद से ही उनकी मुश्किलों का दौर समाप्त नहीं हो रहा है। इन आरोपों के के बाद उनकी पत्नी ने हिबा अबौक ने तलाक के लिए अर्जी दी और अपनी आधी संपत्ति की मांग की। हालांकि कोर्ट में जब ये मामला पहुंचा तो हर कोई हैरान रह गया।

दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक मोरक्को के सबसे अमीर फुटबॉलर में से एक माने जाने वाले अशरफ हकीमी के पास कोई भी संपत्ति नही हैं। उन्होंने अपनी 80 प्रतिशत से ज्यादा की कमाई अपनी मां फातिमा के अकाउंट में जमा कर दी है। और वे अपने पास सिर्फ 20 पर्सेंट कमाई रखते हैं। हकीमी की पत्नी हिबा अबौक ने जब तलाक की अर्जी में दाखिल की थी तब उन्हें उम्मीद थी कि अशरफ की करोड़ो की संपत्ति का आधा हिस्सा उन्हें मिल जाएगा। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो सारी संपत्ति अशरफ की मां के नाम होने के चलते उनकी पत्नी हिबा को ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा।

---विज्ञापन---

हिबा ने रेप के आरोपों को बताया था गलत

बता दें कि इससे पहले अशरफ हकीमी की पत्नी हिबा अबौक ने उनके पति पर लगे रेप के आरोपों को गलत बताया था। हालांकि तलाक को लेकर हिंट दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी भी डाली थी। हिबा ने अपने पति के खिलाफ रेप का मामला सामने आने के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था।

इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि -“आरोप झूठे हैं। वह शांत है और खुद को अधिकारियों के लिए उपलब्ध करा रहा है। हम दोनों ने मिलकर लीगल तरीके से अलग होने का निर्णय लिया है और इस लंबी प्रोसेस में अलग होने का दर्द झेलना मुश्किल है।

---विज्ञापन---

फ्रांस की महिला ने लगाया था आरोप

अचरफ हकीमी पर फरवरी में फ्रांस में एक महिला से बलात्कार का आरोप लगाया गया था। महिला ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया था। इस पर हकीमी की मां ने दावा किया था कि आरोप झूठे हैं और उन्हें विश्वास है कि उनका बेटा निर्दोष है। पीएसजी स्टार ने भी दावों का खंडन किया है, लेकिन अभी तक सीधे बयान जारी नहीं किया है।

First published on: Apr 15, 2023 02:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.