---विज्ञापन---

ACC Premier Cup: एशिया कप की दहलीज पर नेपाल और यूएई, रिजर्व डे पर जारी रहेगा फाइनल

नई दिल्ली: नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) प्रीमियर कप फाइनल रिजर्व डे पर जारी रहेगा। यानी मंगलवार को इस साल सितंबर में होने वाले प्रतिष्ठित एशिया कप टूर्नामेंट के क्वालीफायर का फैसला होगा। सोमवार को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला फाइनल मैच लगातार बारिश के कारण पहली […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: May 2, 2023 11:09
Share :
ACC Premier Cup Nepal vs UAE
ACC Premier Cup Nepal vs UAE

नई दिल्ली: नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) प्रीमियर कप फाइनल रिजर्व डे पर जारी रहेगा। यानी मंगलवार को इस साल सितंबर में होने वाले प्रतिष्ठित एशिया कप टूर्नामेंट के क्वालीफायर का फैसला होगा। सोमवार को त्रिभुवन यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाला फाइनल मैच लगातार बारिश के कारण पहली पारी पूरी होने से पहले रद्द करना पड़ा।

सुबह 9 बजे से शुरू होगा मुकाबला 

नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के अनुसार मैच मंगलवार को सुबह नौ बजे (स्थानीय समय) से दोबारा शुरू होगा। कैन ने एक ट्वीट में कहा, “भारी बारिश के कारण आज का मैच रोक दिया गया है। खेल कल के रिजर्व डे पर मौजूदा स्कोर से जारी रहेगा।” इससे पहले कि मैदान पर कवर बिछाए गए संयुक्त अरब अमीरात को सोमवार को 27.3 ओवर में 106-9 पर संघर्ष करते हुए देखा गया। करीब 3 घंटे की बारिश के बाद खेल को बंद कर दिया गया।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – ‘तुम्हारे क्यूट पागलपन से मुझे प्यार…’, विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के जन्मदिन पर शेयर कीं खास तस्वीरें

मेहमान टीम दबाव में 

फैंस से घिरे और घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाते हुए मेजबान टीम ने शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मेहमान टीम को दबाव में रखा। यूएई के लिए सिर्फ आसिफ खान ही 46 रन की बेहतरीन पारी खेल सके। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। नेपाल के लिए ललित राजवंशी ने 3, करन केसी और संदीप लामिछाने ने 2-2 विकेट लिए। सोमपाल कामी और गुलशन झा ने एक-एक विकेट निकाला।

बारिश हुई तो दो सुपर ओवर तक खेलेंगी

मंगलवार को भी मौसम पूर्वानुमान ने बारिश की भविष्यवाणी की है जो खेल को प्रभावित कर सकती है। नेपाल क्रिकेट संघ (CAN) ने अपने फेसबुक पेज पर स्टेटस अपडेट करते हुए कहा है कि अगर बारिश से खेल की स्थिति असंभव हो जाती है, तो टीमें दो सुपर ओवर तक खेलेंगी।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – PAK vs NZ: फखर जमां को बाबर आजम ने दी थी ये सलाह, 3 शतक ठोकने के बाद बल्लेबाज ने किया खुलासा

नेपाल कर सकती है क्वालिफाई 

अगर फिर भी कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो आईसीसी रैंकिंग में हाई रेटिंग वाली टीम क्वालीफाई कर लेगी। ऐसी स्थिति का मतलब होगा कि नेपाल स्वतः ही बेहतर रैंकिंग के आधार पर एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लेगा क्योंकि आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में वे 14वें स्थान पर हैं और यूएई 19वें स्थान पर है।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 01, 2023 11:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें