---विज्ञापन---

डेब्यू के लिए तैयार गौतम गंभीर का ‘फेवरेट’ खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के इस धुरंधर को बताया अपना रोल मॉडल

Ramandeep Singh: इस साल आईपीएल में धूम मचाने वाले युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और इससे पहले उन्होंने हुंकार भरी है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Oct 29, 2024 08:37
Share :
Ramandeep Singh
Ramandeep Singh

Ramandeep Singh: इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और इमर्जिंग एशिया कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत युवा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पहली बार नेशनल टीम में चुना गया है। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज आठ नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज से पहले रमनदीप ने खुलासा किया कि उनके आदर्श कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के धुआंधार बल्लेबाज आंद्रे रसेल हैं। उन्होंने कहा कि वह रसेल की तरह प्रभावशाली बनने की कोशिश करेंगे और स्लॉग ओवरों में अपनी पावर-हिटिंग से विपक्षी टीम को परेशान करेंगे।

आंद्रे रसेल मेरे रोल मॉडल हैं- रमनदीप

इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में पंजाब के इस क्रिकेटर ने कहा, ‘एक ऑलराउंडर के रूप में मेरे रोल मॉडल आंद्रे रसेल हैं। मैं उनके जैसा ही प्रभाव डालना चाहता हूं। जब मैं क्रीज पर जाता हूं तो विपक्षी टीम में यह डर होना चाहिए कि मैं मैच को उनके हाथों से छीन लूंगा। मैं भारत के लिए उसी तरह का प्रभाव पैदा करना चाहता हूं।’

---विज्ञापन---


ये भी पढ़ें:- IPL 2025: पिछले सीजन में बना करोड़पति, इस बार ये खिलाड़ी बिकना भी होगा मुश्किल!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रमनदीप को मिल सकता है मौका

रमनदीप को इस सीरीज में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस साल आईपीएल में तत्कालीन मेंटॉर और अब भारत के हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट के चलते रमनदीप सुर्खियों में आए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले खुलासा किया कि गंभीर के पास उनके लिए एक प्लानिंग थी और यही उनकी सफलता का कारण है। रमनदीप ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘गौतम सर ने मुझे बताया कि मैं नंबर 7 और नंबर 8 पर बल्लेबाजी करूंगा और मुझे उसी के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी थी।’

दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान और यश दयाल।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: ये विस्फोटक बल्लेबाज ले सकता है डेविड वॉर्नर की जगह, मुख्य चयनकर्ता ने दिए संकेत

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Oct 29, 2024 08:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें