---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: योगी आदित्यनाथ ने ऋषभ पंत को दिया खास तोहफा, अब सामने आई तस्वीर

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 से पहले योगी आदित्यनाथ ने ऋषभ पंत को खास तोहफा दिया है, जिसकी जानकारी खुद ऋषभ पंत ने साझा की है।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Mar 18, 2025 18:26

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच आरसीबी बनाम केकेआर के बीच खेला जाएगा। वहीं इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स अपने नए कप्तान की अगुवाई में उतरने वाली है। एलएसजी ने आगामी सीजन के लिए ऋषभ पंत को जिम्मा दिया है। आईपीएल 2025 से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऋषभ पंत को खास गिफ्ट दिया है, जिसकी तस्वीर अब सामने आई है।

ऋषभ पंत को मिला गिफ्ट

सीजन की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जांयट्स के लगभग सभी खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और टीम के मालिक संजीव गोयनका ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कप्तान ऋषभ पंत को खास गिफ्ट भी शेयर किया था। इसका खुलासा अब पंत ने खुद किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम से गिफ्ट की तस्वीर साझा की और मुख्यमंत्री का शुक्रिया भी अदा किया। पंत को तोहफे में भगवान राम की मूर्ति मिली है।

---विज्ञापन---

पंत के लिए नई चुनौती

दिल्ली कैपिटल्स की कई सालों तक कप्तानी संभालने वाले पंत अब एलएसजी की कप्तानी संभालेंगे, क्योंकि उन्हें आगामी सीजन के लिए एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। पंत आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस बार उनके लिए नई चुनौती होने वाली है। पिछले सीजन पंत ने 13 मैच में 40.54 की शानदार औसत के साथ 446 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी दर्ज थे।

पंत के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 111 मैच में 35.31 की औसत के साथ 3284 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 18 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।

---विज्ञापन---

हालांकि पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल पर भरोसा जताया था। उन्होंने भी खेले गए 5 मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस वजह से पंत को बेंच पर बैठना पड़ा।

आईपीएल 2025 के लिए एलएसजी की पूरी टीम

क्रम संख्या नाम भूमिका वेतन
1 ऋषभ पंत विकेटकीपर, बल्लेबाज 27 करोड़
2 डेविड मिलर बल्लेबाज 7.50 करोड़
3 एडेन मार्करम बल्लेबाज 2 करोड़
4 मिचेल मार्श ऑलराउंडर 3.40 करोड़
5 आवेश खान गेंदबाज 9.75 करोड़
6 अब्दुल समद ऑलराउंडर 4.20 करोड़
7 आर्यन जुयाल विकेटकीपर, बल्लेबाज 30 लाख
8 आकाश दीप गेंदबाज 8 करोड़
9 हिम्मत सिंह बल्लेबाज 30 लाख
10 शाहबाज अहमद ऑलराउंडर 2.40 करोड़
11 एम. सिद्धार्थ गेंदबाज 75 लाख
12 दिग्वेश सिंह गेंदबाज 30 लाख
13 आकाश सिंह गेंदबाज 30 लाख
14 शेमार जोसेफ गेंदबाज 75 लाख
15 मैथ्यू ब्रीट्जके बल्लेबाज 75 लाख
16 प्रिंस यादव ऑलराउंडर 30 लाख
17 दिग्वेश सिंह गेंदबाज 30 लाख
18 आकाश सिंह गेंदबाज 30 लाख
19 युवराज चौधरी ऑलराउंडर 30 लाख

आईपीएल 2025 के लिए  एलएसजी का पूरा शेड्यूल

मैच समय तारीख स्थान
डीसी बनाम एलएसजी शाम 7:30 बजे 24 मार्च विशाखापट्टनम
SRH बनाम LSG शाम 7:30 बजे 27 मार्च हैदराबाद
एलएसजी बनाम पीबीकेएस शाम 7:30 बजे 1 अप्रैल लखनऊ
एलएसजी बनाम एमआई शाम 7:30 बजे 4 अप्रैल लखनऊ
केकेआर बनाम एलएसजी दोपहर 3:30 बजे 6 अप्रैल कोलकाता
एलएसजी बनाम जीटी दोपहर 3:30 बजे 12 अप्रैल लखनऊ
एलएसजी बनाम सीएसके शाम 7:30 बजे 14 अप्रैल लखनऊ
आरआर बनाम एलएसजी शाम 7:30 बजे 19 अप्रैल जयपुर
एलएसजी बनाम डीसी शाम 7:30 बजे 22 अप्रैल लखनऊ
एमआई बनाम एलएसजी दोपहर 3:30 बजे 27 अप्रैल मुंबई
पीबीकेएस बनाम एलएसजी शाम 7:30 बजे 4 मई धर्मशाला
एलएसजी बनाम आरसीबी शाम 7:30 बजे 9 मई लखनऊ
जीटी बनाम एलएसजी शाम 7:30 बजे 14 मई अहमदाबाद
एलएसजी बनाम एसआरएच शाम 7:30 बजे 18 मई लखनऊ

 

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Mar 18, 2025 06:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें