Yashasvi Jaiswal Ranji Trophy: विदर्भ के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले से पहले मुंबई क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल घुटने में चोट की वजह से इस मैच से बाहर हो गए हैं। इससे पहले जायसवाल ने रोहित शर्मा के साथ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दूसरे स्टेज के पहले मैच में हिस्सा लिया था।
NCA जाएंगे यशस्वी
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के अनुसार, जायसवाल ने अपने बाएं टखने में दर्द की शिकायत की है और इसलिए उन्हें विदर्भ के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यशस्वी अब अपने टखने की चोट की जांच के लिए बेंगलुरु में एनसीए जाएंगे। यह डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के लिए करुण नायर और कंपनी के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ा झटका है। अचानक हुए इस घटनाक्रम का मतलब है कि नेशनल सिलेक्टर्स को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक नए नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व का नाम देने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।
🚨 Yashasvi Jaiswal is Ruled-Out 🚨
Yashasvi Jaiswal is ruled-out from the Mumbai’s Ranji Trophy Semis.
---विज्ञापन---India will name a new Non-Traveling Reserve for the Champions Trophy 2025. [Gaurav Gupta / TOI]
📷 Associated Press pic.twitter.com/FAxt4QzyKs
— CricketGully (@thecricketgully) February 16, 2025
यह भी पढ़ें: CT 2025: ‘विराट कोहली को गले मत लगाना’, भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम को किसने दी सलाह?
चैम्पियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा थे यशस्वी
बता दें कि यशस्वी को पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने टीम में बदलाव करते हुए उनकी जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया। उन्हें अब शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज के साथ टीम में नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ डेब्यू किया था।
जायसवाल की जगह कौन करेगा मुंबई के लिए ओपनिंग
जायसवाल के बाहर होने के बाद आयुष म्हात्रे और आकाश आनंद मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करते रहेंगे। मुंबई और विदर्भ के बीच सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को नागपुर में शुरू होगा। डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: शमी IN, राहुल OUT, बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11