Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सख्त हिदायत मिली है। वहीं अब इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी है।
मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में खेलेंगे
23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज खेला जाएगा, इसी दिन मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला होगा। जिसमें यशस्वी जायसवाल खेलने वाले हैं। जायसवाल के रणजी में खेलने को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को पुष्टि की है कि यशस्वी जायसवाल ने आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में मैनेजमेंट और मुख्य कोच ओमकार साल्वी को पहले ही सूचित कर दिया है। सेलेक्टर्स इस सप्ताह में मुंबई की टीम का चयन करेंगे। चूंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।
🚨 JAISWAL TIME IN RANJI TROPHY. 🚨
– Yashasvi Jaiswal confirmed his availability for the Ranji match against Jammu on 23rd January. (Express Sports). pic.twitter.com/IEtv17MuKj
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 14, 2025
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, PSL को जमकर लगाई लताड़
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस दौरे पर जायसवाल के बल्ले से शानदार शतक भी निकला था। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांच मैचों में बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने 391 रन बनाए थे और वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
🚨 YASHASVI JAISWAL SMASHED MOST RUNS FOR INDIA IN THE OPENING OVER OF A TEST INNINGS. 🚨pic.twitter.com/dGEa2lSbSS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 4, 2025
सरफराज खान चोटिल
दूसरी तरफ विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान का इस मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। दरअसल सरफराज की पसलियों में चोट लगने के कारण वे इस मैच को मिस करने वाले हैं। सरफराज को लेकर एमसीए सूत्र ने कहा “सरफराज की पसलियों में चोट है और उन्होंने हमें अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपने खेलने के बारे में सूचित किया है।”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से पहले RCB के लिए गुड न्यूज! बिग बैश लीग में छाया 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी