---विज्ञापन---

खेल

Ranji Trophy में खेलेगा ये तूफानी बल्लेबाज, सरफराज खान को लगा बड़ा झटका

Ranji Trophy 2024-25: 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज होने जा रहा है। वहीं मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच होने वाले मैच में टीम इंडिया का धाकड़ खिलाड़ी खेलने वाला है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jan 15, 2025 07:12
Team India
Team India

Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से शुरू हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सख्त हिदायत मिली है। वहीं अब इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी दी है।

मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में खेलेंगे

23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा फेज खेला जाएगा, इसी दिन मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच मुकाबला होगा। जिसमें यशस्वी जायसवाल खेलने वाले हैं। जायसवाल के रणजी में खेलने को लेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को पुष्टि की है कि यशस्वी जायसवाल ने आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में मैनेजमेंट और मुख्य कोच ओमकार साल्वी को पहले ही सूचित कर दिया है। सेलेक्टर्स इस सप्ताह में मुंबई की टीम का चयन करेंगे। चूंकि इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, PSL को जमकर लगाई लताड़

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस दौरे पर जायसवाल के बल्ले से शानदार शतक भी निकला था। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांच मैचों में बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने 391 रन बनाए थे और वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।

सरफराज खान चोटिल

दूसरी तरफ विस्फोटक बल्लेबाज सरफराज खान का इस मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। दरअसल सरफराज की पसलियों में चोट लगने के कारण वे इस मैच को मिस करने वाले हैं। सरफराज को लेकर एमसीए सूत्र ने कहा “सरफराज की पसलियों में चोट है और उन्होंने हमें अगले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए अपने खेलने के बारे में सूचित किया है।”

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 से पहले RCB के लिए गुड न्यूज! बिग बैश लीग में छाया 2.60 करोड़ वाला खिलाड़ी

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 15, 2025 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें