---विज्ञापन---

WWE

John Cena सहित WWE के बड़े स्टार्स ने स्पेशल अंदाज में इंडियन फैंस को दीं दिवाली की शुभकामनाएं, देखें वीडियो

पूरे भात में दिवाली का त्योहार बहुत ही उत्साह से मनाया जा रहा है. कई दिनों से इसकी रौनक दिखाई दे रही है. WWE स्टार्स ने भारतीय फैंस दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. WWE इंडिया ने सोशल मीडिया एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें कंपनी के टॉप स्टार्स ने अपनी बात रखी है. आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में कौन-कौन रेसलर्स शामिल हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Oct 21, 2025 13:23
WWE

WWE Superstars Wish Happy Diwali: देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस त्योहार को सभी काफी पसंद करते हैं. भारत के बाहर भी इसकी झलक देखने को मिलती है. हर साल की तरह इस अवसर पर WWE स्टार्स ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. कंपनी के टॉप रेसलर्स ने भारत के लोगों को खास संदेश दिया है, जिसमें दिग्गज जॉन सीना भी शामिल हैं.

WWE स्टार्स ने फैंस को किया खुश

WWE में मौजूदा समय में भारत का कोई भी सुपरस्टार काम नहीं कर रहा है. इसके बावजूद सभी की नजरें भारतीय फैंस पर रहती हैं. जॉन सीना सभी के चहेते हैं. वह हमेशा बड़े त्योहारों में अपने फैंस को विश करते हैं. इसके लिए उन्हें काफी रोचक रिएक्शन भी मिलते हैं. खैर इस बार जॉन सीना, सीएम पंक, विमेंस वर्ल्ड चैंपियन स्टेफनी वकेर, शार्लेट फ्लेयर, एलेक्सा ब्लिस, विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रेटनी, एजे स्टाइल्स, जो हेंड्री, जेड कार्गिल, नाया जैक्स ग्रेसन वॉलर और ड्रू मैकइंटायर ने दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं. WWE इंडिया ने एक्स पर एक खास वीडियो पोस्ट किया है, जिसे आप नीचे देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई का बड़ा धोखा, चीटिंग से चैंपियनशिप का टिकट किया हासिल

---विज्ञापन---

WWE में चल रहा है जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर

WWE में मौजूदा समय में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. 13 दिसंबर को वह अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. अब उनकी सिर्फ चार तारीखें बची हुई हैं. फैंस भी काफी भावुक हो रहे हैं. अभी तक वह अपने कुछ पुराने विरोधियों का सामना कर चुके हैं, जिसमें ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन, सीएम पंक और एजे स्टाइल्स शामिल हैं. हाल ही में क्राउन ज्वेल में उन्होंने स्टाइल्स को हराया था. सीना ने अपने 23 साल के करियर में बहुत उपलब्धियां हासिल की हैं. रेसलमेनिया 41 में इस साल उन्होंने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर रिकॉर्ड कायम किया. फ्यूचर में उनके इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई तोड़ पाएगा.

ये भी पढ़ें:-2025 में इन 3 फेमस WWE स्टार्स की फूटी किस्मत…चैंपियनशिप छोड़ने पर होना पड़ा मजबूर

First published on: Oct 21, 2025 01:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.