---विज्ञापन---

WWE

‘चैंपियनशिप वापस ले लूंगा’-WWE स्टार Seth Rollins ने भरी हुंकार, 47 साल के दिग्गज के टाइटल पर मंडराया खतरा

WWE में कुछ महीने पहले चोट के कारण सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी. सीएम पंक इसके बाद नए चैंपियन बने. अब रॉलिंस ने टाइटल को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Author Written By: Pankaj Joshi Updated: Dec 20, 2025 15:54
सैथ रॉलिंस ने दिया बड़ा बयान

Seth Rollins: WWE Crown Jewel 2025 में इंजरी के बाद सैथ रॉलिंस को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी. इसके बाद सीएम पंक ने जे उसो को हराकर टाइटल अपने नाम किया. रॉलिंस की वापसी कुछ महीनों बाद हो जाएगी. उनका कहना है कि वो वापस आकर सबसे पहले अपना टाइटल वापस लेंगे. रॉलिंस का कहना है कि उन्होंने टाइटल कभी हारा ही नहीं. सबसे बड़ी बात है कि रॉलिंस ने पंक को अल्टीमेटम दे दिया है. अब उनकी चैंपियनशिप पर खतरा मंडरा गया है.

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने क्या कहा?

Clutchpoints को हाल ही में सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उनसे वापसी के बाद पहले कदम के बारे में पूछा गया. रॉलिंस ने कहा,”मेरी प्राथमिकता कोई इंसान नहीं होगा, बल्कि एक वस्तु होगी. वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप होगी क्योंकि मैंने कभी भी खिताब नहीं हारा. इस वजह से मैं सही मायनों में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हूं. मुझसे वो टाइटल छीन लिया गया था. जिसके पास भी वो टाइटल है, चाहे वो सीएम पंक हों या ब्रॉन ब्रेकर. कोई भी मेरे रास्ते में आएगा, तो मैं उनसे निपटने के लिए तैयार हूं”.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: 2025 में इन रेसलर्स का रहा कंपनी में दबदबा, Roman Reigns के भाई ने खूब मचाई तबाही

WWE Raw में होगा बड़ा मै

WWE में इस समय सीएम पंक और ब्रॉन ब्रेकर के बीच जंग चल रही है. 5 जनवरी 2026 को Raw के एपिसोड में पंक अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड करेंगे. ब्रेकर ने कह दिया है कि वो कंपनी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अभी तक पंक के ऊपर खूब निशाना साधा है. एजे ली को भी ब्रेकर बीच में लेकर आ गए हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पंक ने ब्रेकर को करारा जवाब दिया था. इसके बाद मेन इवेंट मैच के बाद पंक को एक तूफानी स्पीयर ब्रेकर ने लगाया था. अब देखना होगा कि इनकी राइवलरी में आगे क्या कुछ नया होगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों WWE में Triple H ने Roman Reigns को वापसी के बाद विलेन बना देना चाहिए

First published on: Dec 20, 2025 03:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.