Roman Reigns: WWE फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. किंग रोमन रेंस बहुत जल्द वापसी करने वाले हैं और यह बात लगभग कंफर्म हो चुकी है. WWE ने एक खास पोस्टर के जरिए इसकी जानकारी दर्शकों को दे दी है. पहले लगा था कि रेंस लंबे समय तक नज़र नहीं आएंगे लेकिन ऐसा नहीं है. रेंस का रिंग में जलवा देखने के लिए प्रशंसकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
WWE ने किया पोस्टर जारी
31 अगस्त, 2025 को Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन हुआ था. वहां पर रोमन रेंस का मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ. मुकाबला तो रेंस ने जीत लिया लेकिन इसके बाद उनकी हालत खराब हो गई. ब्रॉन ब्रेकर ने अनाउंस टेबल पर उनके ऊपर हमला कर दिया. ब्रेकर ने उन्हें दो स्पीयर लगाए. रीड ने भी इसका फायदा उठाया. उन्होंने रेंस को तीन सुनामी मूव लगाए. रेंस के मुंह से खून निकलने लग गया था.
रोमन को तुरंत ही हॉस्पिटल ले जाया गया था. बाद में बताया गया कि उनकी पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. WWE ने ऑफिशियल तौर पर इस साल ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाले Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का पोस्टर जारी कर दिया है. सबसे ऊपर और बीच में कोई और नहीं बल्कि खुद ट्राइबल चीफ पोस्टर में दिख रहे हैं. इसका मतलब है कि 11 अक्टूबर को होने वाले इवेंट में रेंस का जलवा भी देखने को मिलेगा. फैंस इस खबर के बाद जरूर खुश हो जाएंगे. पोस्टर में रोमन के अलावा सैथ रॉलिंस, कोडी रोड्स, जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, जेड कार्गिल, रिया रिप्ली और टिफनी स्ट्रेटन को भी जगह दी गई है.
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-WWE Raw Results, 22 सितंबर, 2025: Roman Reigns के भाई की जीत, फेमस स्टार्स बने विलेन, मेन इवेंट में बवाल
WWE Crown Jewel में किसके साथ होगा रोमन रेंस का मैच?
अब यह कंफर्म हो गया है कि Crown Jewel में रोमन रेंस का बवाल देखने को मिलेगा. सवाल यह खड़ा होता है कि उनका सामना किसके साथ होगा. ब्रॉन्सन रीड के साथ उनकी टक्कर हो चुकी है. उम्मीद के मुताबिक अब उनका मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ होगा. ब्रेकर और रेंस के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. दोनों के मुकाबले से कंपनी को भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें:-WWE में Brock Lesnar-Paul Heyman के रीयूनियन से इस युवा रेसलर की बदलेगी किस्मत! ब्लॉकबस्टर मैच का होना लगभग तय