Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस का करियर बहुत शानदार रहा है. फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाएगा. वह WWE के ब्रांड बन चुके हैं. रेंस ने निजी जिंदगी में भी सफलता अर्जित की है. गैलिना बेकर के साथ वह पांच बच्चों के गौरवशाली पिता हैं. रेंस और बेकर का रिलेशन भी काफी मजबूत है. दोनों को फैंस का बहुत प्यार मिलता है. खैर रेंस ने इस बार अपनी एक बेटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि वह उनके नक्शेकदम पर चल सकती हैं.
रोमन रेंस का बड़ा बयान
रोमन रेंस की सबसे बड़ी बेटी का नाम जोएल अनोई है. उनका जन्म 2007 में हुआ था. मौजूदा समय में वह 17 साल की हैं. रेंस के साथ कई साल पहले वह एक एडवर्टाइजमेंट में दिखी थीं. हाल ही में स्टेफनी मैकमैहन के पॉडकास्ट What’s Your Story में रोमन गेस्ट बनकर आए. वहां पर उन्होंने जोएल को लेकर कुछ किस्से साझा किए. ट्राइबल चीफ ने कहा कि उन्हें जोएल के फ्यूचर में उनके नक्शेकदम पर चलने की उम्मीद है. रोमन के अनुसार,”हां शायद एक लैगेसी, शायद पास ही रहे. मुझे कोई दिक्कत नहीं है अगर वह फ्लोरिडा में ही रहे. यह बहुत अच्छा होगा. अगर वह मेरे और मां के नक्शेकदम पर चलना चाहती हैं तो जॉर्जिया टेक स्कूल में बहुत अच्छे संसाधन हैं. हमने वहां थोड़ी देर की मुलाकात की और उन्हें बहुत मजा आया”. रेंस ने बातों ही बातों में कह दिया है कि जोएल फ्यूचर में रेसलिंग में कदम रख सकती हैं.
रोमन रेंस ने WWE फ्यूचर को लेकर भी दिया अपडेट
स्टेफनी मैकमैहन के साथ इंटरव्यू में रोमन रेंस ने अपने भविष्य पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह WWE से कहीं नहीं जाने वाले हैं. रेंस ने कहा, ”एक फिल्म में मुख्य कैरेक्टर निभाना और फिर प्रीमियम लाइव इवेंट में रोल निभाना. इस तरह की जिम्मेदारी लेना क्योंकि इसमें बहुत कुछ जुड़ा होता है. इसके पीछे बीमा और कई तरह की चीजें होती हैं. दोनों काम एक साथ करना मुझे लगता है कि यह इस जनरेशन का एक हिस्सा है. उम्मीद है कि मैं ऐसा करने वाले लोगों में पहले नंबर पर हूं. मैं WWE स्टार बनना छोड़कर कोई और भूमिका नहीं निभाना चाहता. मैं हमेशा WWE सुपरस्टार ही रहूंगा. मैं हमेशा रोमन रेंस ही रहूंगा”.
ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE से कभी नहीं टूटेगा नाता, OTC ने खुद लगाई मुहर










