Former WWE Champion: WWE में मौजूदा समय में कई सुपरस्टार्स हैं जो इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं, जिसमें से एक 34 साल की पाइपर निवेन हैं. हाल ही में उनकी गर्दन में चोट लग गई थी. उनकी वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि, ऐसा नहीं लग रहा है कि वह रिंग में दोबारा वापसी कर पाएंगी. उन्हें लेकर बुरा अपडेट सामने आया है. उनके वापस आने की अब ज़्यादा उम्मीदें नहीं जग रही हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
पाइपर निवेन को लेकर बुरी खबर सामने आई
पाइपर निवेन लंबे समय से WWE में काम कर रही हैं. 2010 के दशक के अंत से वह कंपनी के साथ हैं. उन्होंने NXT के यूके रोस्टर में भी एक्शन दिखाया है. निवेन जब रिंग में आती हैं तो बवाल मच जाता है. उनकी शरीर बहुत भारी है. वह 95 किलो की हैं. हालांकि, वह मेन रोस्टर में किसी बड़ी कहानी का हिस्सा कभी नहीं रहीं. चेल्सी ग्रीन के साथ मिलकर उन्होंने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीता. इसके अलावा उन्होंने दो बार 24/7 चैंपियनशिप भी अपने नाम की है.
पाइपर निवेन को कुछ महीने पहले गर्दन की इंजरी का सामना करना पड़ा. उन्हें इसके कारण इन-रिंग एक्शन से बाहर होना पड़ा. उनकी चोट काफी गंभीर थी. PWI की नई रिपोर्ट के अनुसार उनकी स्थिति में अभी कोई बदलाव नहीं आया है. पाइपर की वापसी की कोई तारीख नहीं है. उनका करियर अब खतरे में पड़ गया है. इस बारे में भी कोई न्यूज नहीं है कि वह कभी वापस भी आ पाएंगी या नहीं.
Piper Niven and WWE are trying their best to determine the “best course of action” with regard to the treatment of her injured neck.
(Mike Johnson of PWInsider) pic.twitter.com/MUvaVAsRTs---विज्ञापन---— Female Locker Room (@femalelroom) October 23, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE SmackDown रिजल्ट्स, 24 अक्टूबर, 2025: Roman Reigns के भाई पर जानलेवा हमला, चैंपियन क्लेमोर किक से धराशाई
बिग ई भी हुए गर्दन की इंजरी का शिकार
11 मार्च, 2022 को हुए WWE SmackDown के एपिसोड में बिग ई की गर्दन टूट गई थी. इसके बाद से वह कभी भी इन-रिंग एक्शन में नज़र नहीं आए. अब उनकी वापसी शायद ही कभी हो पाएगी. खुद उन्होंने कह दिया है कि उनका वापस आना मुश्किल है. हाल ही में वह What’s Your Story? With Stephanie McMahon में नज़र आए थे. उन्होंने वहां पर कहा,”आपने जितने भी लोगों को अपने साथ जोड़ा है, उनके बारे में सोचता हूं, मुझे ही क्यों? मेरा करियर तो मानो पीछे छूट गया है. मैं उन लोगों में से हूं जो आपकी कद्र करते हैं. मुझे लगता है कि मेरा करियर वाकई बहुत अच्छा रहा और मुझे इस पर गर्व है लेकिन आपको साथ जॉन सीना, लिवी डन जैसे कई बड़े नाम भी रहे हैं”.
ये भी पढ़ें:-WWE में Roman Reigns के भाई की निकली हेकड़ी, करारी हार के बाद चेयर से गर्दन पर हुआ जानलेवा हमला










