John Cena: जॉन सीना का WWE में मौजूदा समय में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. उनका रन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मार्च में उन्होंने हील टर्न लिया था. SummerSlam 2025 से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में सीना ने फेस टर्न लिया. सीना अभी तक कोडी रोड्स का दो बार सामना कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने रैंडी ऑर्टन, आर-ट्रुथ और सीएम पंक का मुकाबला किया है. उनकी कम डेट्स बची हुई है. ऐसे में सभी की नजरें उनके अगले विरोधियों पर है. खैर अब एक मौजूदा चैंपियन और हील ने सीना को टाइटल के लिए ललकारा है.
WWE के मौजूदा चैंपियन ने दिया बड़ा बयान
WWE दिग्गज जॉन सीना ने अपने करियर में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को छोड़कर अन्य सभी टाइटल हासिल किए हैं. 17 बार वह वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं. उन्हें इस बात का मलाल जरूर होगा कि उन्होंने कभी आईसी टाइटल पर कब्जा नहीं जमाया. मौजूदा चैंपियन और 28 साल के डॉमिनिक मिस्टीरियो अब सीना की चुनौती के लिए तैयार हैं. उन्होंने दिग्गज को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rap On Wrestling पर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने कहा कि वह सीना की चुनौती के लिए कभी भी तैयार हैं. मिस्टीरियो के अनुसार,”मतलब जॉन सीना कोशिश तो कर सकते हैं. अगर आपको चाहिए तो आकर ले लो. जॉन आपको पता है मैं कहा हूं. अगर तुम अपना ग्रैंड स्लैम क्वेस्ट, यानी यह छोटे-मोटे साइड क्वेस्ट पूरा करना चाहते हो तो मैं पूरा दिन यही हूं. हम सोमवार आपको पता है मैं कहां रहूंगा”.
WWE Clash in Paris 2025 में जॉन सीना की टक्कर किससे होगी?
Clash in Paris 2025 का आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कंपनी द्वारा पांच मैचों का ऐलान कर दिया गया है. जॉन सीना भी वहां पर एक्शन में दिखाई देंगे. उनकी टक्कर लोगन पॉल से होने वाली है. दोनों की राइवलरी अभी तक शानदार रही है. कुछ महीने पहले सीना और पॉल ने टैग टीम मैच में साथ में काम किया था. अब दोनों एक-दूसरे के दुश्मन बन चुके हैं. सीना के पास अब टाइटल भी नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि वह जीत हासिल कर पाएंगे या नहीं.
ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील का खतरे में पड़ा चैंपियनशिप रन, दिग्गज के साथ टाइटल मैच का हुआ ऐलान