Bron Breakker: 2024 में ब्रॉन ब्रेकर ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल की. अब वह पॉल हेमन गाय बन चुके हैं. सैथ रॉलिंस के साथ वह काम कर रहे हैं. ब्रेकर WWE के फ्यूचर स्टार हैं. यह चीज कंपनी द्वारा बता दी गई है. ब्रेकर को जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया जा सकता है. Wrestlepalooza का आयोजन 20 सितंबर को होने वाला है. ब्रेकर ने अब इसके बाद का अपना प्लान बता दिया है. वह गोल्ड के लिए जाने वाले हैं.
WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर ने दिया बड़ा बयान
Wrestlepalooza में होने वाले मैच से पहले ब्रॉन ब्रेकर ने ESPN को अपना इंटरव्यू दिया. वहां पर उन्होंने मौजूदा विरोधियों और अगली चैंपियनशिप को लेकर चर्चा की. ब्रेकर ने कहा,”द उसोज एक फेमस टैग टीम, काफी वक्त से मौजूद है. बहुत लोग उन्हें जानते हैं. वो तीसरी पीढ़ी के है. मुझे नहीं लगता है कि वह अब तक के सबसे महान हैं. मुझे लगता है कि Wrestlepalooza में हम उन्हें हरा देंगे. ब्रॉन्सन रीड और मैं जीत दर्ज करेंगे. इसके बाद हम टैग टीम चैंपियनशिप के लिए जाएंगे”. ब्रेकर और रीड इस समय Raw का हिस्सा हैं. वहां पर WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के पास है. अब इन दोनों के ऊपर खतरा मंडरा गया है.
ये भी पढ़ें:-खूंखार रेसलर Jacob Fatu का अधर में लटका WWE करियर, खराब बुकिंग से फ्यूचर बर्बाद करने पर तुले हैं Triple H
WWE Wrestlepalooza 2025 में होगा बड़ा मैच
Wrestlepalooza 2025 की 25 साल बाद वापसी हो रही है. यह ECW का मुख्य शो था. कंपनी ने इसके बड़ा बनाने की हुंकार भर दी है. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड का मैच वहां पर जे उसो और जिमी उसो के साथ होगा. इनके मैच में तगड़ा एक्शन देखन को मिलेगा. चारों बहुत ही खतरनाक स्टार्स हैं. जिमी और जे की बीच तनाव चल रहा है. इसका फायदा रीड और ब्रेकर उठा सकते हैं. एलए नाइट के ऊपर भी सभी की नजरें होंगी. उनके और जे के बीच चीजें सही नहीं चल रही हैं. वह मैच में दखलअंदाजी दे सकते हैं. उनके आने से द उसोज को नुकसान होगा. वैसे जीत के लिए सभी के फेवरेट ब्रेकर और रीड ही माने जा रहे हैं. कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि किसकी जीत होगी.
ये भी पढ़ें:-WWE स्टार Roman Reigns बने सबसे महंगे कैमियो हीरो, छोटे से रोल के लिए करोड़ों रुपए लेकर हॉलीवुड में जमाई धाक