AJ Lee: WWE Wrestlepalooza 2025 में बड़े मैच के बाद से एजे ली टीवी पर नज़र नहीं आई थीं. इस दौरान उन्होंने अन्य जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया था कि वह बिग इवेंट एनवाई, एक फैन सम्मेलन में शामिल होंगी. इस दौरान उन्होंने फैंस द्वारा दिए गए गिफ्ट के बारे में भी बताया. ली के लिए यह इवेंट बढ़िया रहा लेकिन एक फैन ने उन्हें परेशान कर दिया. एजे ने उनके साथ बातचीज की लेकिन उनका अनुभव काफी खराब रहा.
WWE दिग्गज ने की अपील
हाल ही में एक फैन ने एजे ली के साथ मुलाकात का एक वीडियो साझा किया. इसे देखकर ली को बहुत गुस्सा आ गया. फैन ने ली और अपनी एक तस्वीर साथ लेने और फिर एक-दूसरे को किस करने का एक AI वीडियो बनाया. उन्होंने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड कर दिया. साथ ही साथ एक्स पर भी इसे शेयर किया. ली की नज़र इस पर पड़ गई. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि यह उत्पीड़न का मामला है. दिग्गज ने गुस्से में फैन से इस वीडियो को डिलीट करने की मांग की. उन्होंने कहा,”यह बहुत गलत है और उत्पीड़न है. इस डिलीट कर दें”.
ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 42 के लिए Roman Reigns के संभावित विरोधी का नाम आया सामने, 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन से होगी टक्कर!
WWE Raw में एजे ली ने की वापसी
Wrestlepalooza 2025 में एजे ली ने अपने पति सीएम पंक के साथ मिलकर बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस को हराया था. इसके बाद से वह नज़र नहीं आई. इस हफ्ते Raw का एपिसोड मेडिसन स्क्वायर गार्डन में हुआ था. वहां पर बैकी लिंच ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैक्सिकन डुप्री के खिलाफ डिफेंड की. इस मुकाबले में लिंच ने चीटिंग की कोशिश की लेकिन अचानक एजे ली ने वापसी की. ली की वजह से बैकी का ध्यान भटक गया. इसका फायदा डुप्री ने उठाया. उन्होंने बैकी को क्रॉस बॉडी लगाया और पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली. कहा जा रहा है कि अब एजे वॉरगेम्स मैच में रिया रिप्ली की टीम का हिस्सा बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Survivor Series 2025 से पहले इस शो में आएगा Brock Lensar का तूफान, दुश्मनों पर मंडराया खतरा










