---विज्ञापन---

WWE

SmackDown रिजल्ट्स, 29 August, 2025: John Cena ने दुश्मन की उड़ाई धज्जियां, WWE को मिला नया चैंपियन, Randy Orton ने ढाया कहर

WWE SmackDown में इस हफ्ते तगड़ा एक्शन देखने को मिला. कंपनी ने शो को दमदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही लूटी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Aug 30, 2025 08:08
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन

SmackDown: WWE Clash in Paris से पहले SmackDown का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया है. शुरुआत से लेकर अंत तक काफी मजेदार चीजें देखने को मिली. जबरदस्त एक्शन के साथ आगामी इवेंट को लेकर बढ़िया बिल्डअप हुआ. जॉन भी शो में आए. उन्होंने अपने दुश्मन पर खूब निशाना साधा. मेन इवेंट में भी खूब अफरातफरी मची. विमेंस डिवीजन ने भी अपने काम से सभी का दिल जीता. इसके अलावा अन्य स्टार्स ने भी इवेंट को हिट बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई. आइए आपको SmackDown के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

लोगन पॉल का सैगमेंट

SmackDown की शुरुआत लोगन पॉल ने की. फैंस ने उन्हें खूब बू किया. पॉल ने कहा कि उन्होंने ही WWE को नेटफ्लिक्स और ईएसपीएन डील दिलाने में मदद की. पॉल ने कहा कि वह प्राइम को WWE में लाए. पॉल ने सीना की जमकर बेइज्जती की. उन्होंने सीना को पुराना आदमी बताया. पॉल ने खुद को WWE का फ्यूचर बताया. सीना ने एंट्री की. उन्होंने पॉल की बेइज्जती करते हुए उन्हें बेवकूफ कहा. सीना ने फैंस की तारीफ की. जॉन ने लोगन के ऊपर कमाई का नया जरिया तलाशने का आरोप लगाया. सीना इसके बाद क्राउड में गए और उस यंग फैन से माफी मांगी जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में गलत बताया था जब वह हील थे.

---विज्ञापन---

एलेक्सा ब्लिस का मैच और मीचीन की जीत

एलेक्सा ब्लिस औऱ शार्लेट फ्लेयर विमेंस टैग टीम टाइटल डिफेंड करने के लिए आए. मैच से पहले चेल्सी ग्रीन और एल्बा फायर ने इनके ऊपर हमला कर दिया. फ्लेयर इंजर्ड हो गईं. निक एल्डिस ने मैच रद्द कर दिया. उन्होंने ब्लिस और ग्रीन के बीच सिंगल्स मैच बुक किया. दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ. अंत मे ब्लिस ने ग्रीन को रोलअप के जरिए मात दी. मैच के बाद फायर और ग्रीन ने ब्लिस पर हमला किया. उन्हें बचाने के लिए फ्लेयर आईं. वह लंगड़ा रही थीं. ग्रीन और फायर का अंत में दबदबा देखने को मिला.

---विज्ञापन---

शो में मीचीन का मुकाबला कियाना जेम्स के साथ हुआ. दोनों के बीच हुआ यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला. मीचीन ने जेम्स को बहुत जल्द पिन करते हुए जीत हासिल की. मैच खत्म होने के बाद जूलिया ने मीचीन पर खतरनाक हमला कर उन्हें स्टील स्टेप्स पर पटक दिया.

ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट और नंबर वन कंटेंडर्स मैच

ड्रू मैकइंटायर ने कहा कि रैंडी ऑर्टन उनका सामना एक मर्द की तरह करें. उन्हें ऑर्टन को रिंग में बुलाया. ऑर्टन ने एंट्री की. मैकइंटायर ने कहा कि अगर ऑर्टन ने अपने दोस्त कोडी रोड्स के चक्कर में उनके ऊपर हमला किया था तो फिर यह गलत है. मैकइंटायर ने ऑर्टन को मूर्ख कहा. ऑर्टन ने कहा कि उन्होंने मैकइंटायर के ऊपर इसलिए हमला किया क्योंकि वह एक शरारती इंसान हैं. ड्रू ने इसके बाद ग्लासगो किस ऑर्टन को लगा दी. मैकइंटायर क्लेमोर लगाने से चूक गए. उन्हें ऑर्टन ने डीडीटी लगा दिया. सिक्योरिटी बीच-बचाव के लिए आए लेकिन ऑर्टन ने सभी को आरकेओ लगा दिया. ऑर्टन इसके बाद पंट किक के लिए गए लेकिन मैकइंटायर रिंग से बाहर हो गए.

शो में द मिज़ और कार्मेलो हेज का मुकाबला स्ट्रीट प्राफिट्स के साथ हुआ. यह WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच था. मैच में काफी तगड़ा एक्शन देखने को मिला. वायट सिक्स ने भी रिंगसाइड में एंट्री की. इस वजह से मिज़ का ध्यान भटक गया. इसका फायदा स्ट्रीट प्राफिट्स ने उठाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया.

मेन इवेंट

मेन इवेंट में सोलो सिकोआ ने सैमी ज़ेन के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की. दोनों ने शुरुआत में ही एक-दूसरे के ऊपर हमला किया. मैच में सैमी के ऊपर MFT ने हमला किया. जिमी उसो और जेकब फाटू ने आकर इनका सामना किया. सैमी ने ब्लू थंडर बॉम्ब सिकोआ को लगाया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. दोनों में से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. मैच का अंत शानदार रहा. सोलो ने सैमी को समोअन स्पाइक लगाने की कोशिश की लेकिन सैमी ने उन्हें रोलअप कर दिया. सोलो ने सैमी को सुपरकिक लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में सैमी ने सोलो को दो हैलुवा किक लगाई और पिन करते हुए जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:-Roman Reigns के फैंस के लिए खुशखबरी, WWE से कभी नहीं टूटेगा नाता, OTC ने खुद लगाई मुहर

First published on: Aug 30, 2025 08:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.